अपडेटेड 3 April 2024 at 18:49 IST

BIHAR: जो हमारे खिलाफ है, वो बीजेपी के साथ, तेजस्वी का बिना नाम लिए पप्पू यादव पर हमला

पप्पू यादव की तरफ से जल्द नामांकन भरे जाने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जो हमारे खिलाफ है, वो बीजेपी के साथ है, जाहिर सी बात है।

Follow :  
×

Share


तेजस्वी यादव और पप्पू यादव | Image: PTI/File

Lok Sabha Election: आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिए कांग्रेस नेता पप्पू यादव पर निशाना साधा है। पप्पू यादव की तरफ से जल्द नामांकन भरे जाने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जो हमारे खिलाफ है, वो बीजेपी के साथ है, जाहिर सी बात है।

तेजस्वी ने कहा कि हम किसी का नाम नहीं ले रहे हैं, जनता के ऊपर छोड़िये ना। कौन कहां से क्या कर रहा है, हमें क्या पता है? हम अपनी पार्टी, अपने गठबंधन का देखेंगे।

2024 को लेकर मेरा लक्ष्य क्लियर है- पप्पू यादव

कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कहा कि 2024 को लेकर मेरा लक्ष्य क्लियर है,  कुछ लोगों का लक्ष्य 2025 है, कुछ लोग कहते हैं बताशा जाए तो जाए पर मंदिर नहीं जाना चाहिए। मतलब लोकसभा जाए तो जाए, मगर 2025 नहीं जानी चाहिए। मेरा कहना है दुनिया चला जाए लेकिन देश नहीं जाना चाहिए,  दुनिया चली जाए लेकिन आम आदमी और जनता सुरक्षित रहनी चाहिए।

शायद मेरी इबादत में कोई कमी रह गई- पप्पू यादव

उन्होंने कहा कि मैं उसका उदाहरण देकर आपको बताता हूं जैसे ममता दीदी चुनाव लड़ रही है कांग्रेस के खिलाफ लेकिन राहुल गांधी ममता दीदी के साथ अच्छी बातचीत रखे हुए हैं। डी राजा की पत्नी राहुल गांधी के खिलाफ लड़ रही हैं लेकिन फिर भी एक दूसरे के लिए सम्मान है। अरविंद केजरीवाल पंजाब में लड़ रहे हैं कांग्रेस के खिलाफ और दिल्ली और हरियाणा में कांग्रेस के साथ लड़ रहे हैं समझ रहे हैं ना बात को। तेजस्वी मेरे भाई हैं, मैं हमेशा से लालू यादव के साथ रहा, जब तेज प्रताप और तेजस्वी ने जन्म भी नहीं लिया था, मैं तब से लाल यादव के साथ था। जब विपक्ष के नेता बनने की बारी आई तो एक ही वोट से विपक्ष के नेता लालू जी बने थे, जब उनके मुख्यमंत्री बनने की बारी आई तो हम 11 विधायकों के साथ उनके साथ खड़े थे। जब भी कभी संकट आया तो हम उनके साथ थे लेकिन हमेशा जब भी कभी पप्पू यादव की बारी आई, हो सकता है मेरी पूजा में कोई कमी रह गई हो, मेरी इबादत में, मेरी प्रार्थना में कोई कमी रह गई हो।

पूर्णिया नहीं छोड़ूंगा- पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि मैंने उन्हें साफ शब्दों में कहा था मैं परिवार का हूं, मैं मर्जर नहीं करूंगा। मैं मधेपुरा, सुपौल नहीं जाऊंगा। कल तक मैं कहता रह गया उनके परिवार के सदस्यों के फोन आते रह गए, मैं वह बात नहीं बताऊंगा, लगभग परिवार के सदस्यों के फोन आए। मैंने कहा यदि आपको लगता हो कि कांग्रेस क्यों ज्वाइन किया, यदि लालू यादव के मन में किसी बात की टीस हो तो आप हमें पूर्णिया दे दीजिए। मैं राजद के सिंबल पर चुनाव लड़ जाऊंगा लेकिन पूर्णिया नहीं छोडूंगा। मधेपुरा में आप किसी को लड़ाइए।

इसे भी पढ़ें: आज अपराधी तख्ती लगाकर घूम रहे हैं, यूपी में कानून का राज- योगी आदित्यनाथ

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 3 April 2024 at 18:45 IST