अपडेटेड 27 March 2024 at 18:04 IST
मुरादाबाद से SP का टिकट कटने के बाद ST हसन की पहली प्रतिक्रिया, बोले- कोई कारण होता तो मुझे...
समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन पिछली बार मुरादाबाद से सपा के टिकट पर संसद पहुंचे थे। इस बार वो दोबारा इसी सीट से उम्मीदवार बनाए गए थे।
ST Hassan on Moradabad Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव के लिए मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष के एकजुट होने की बात तो दूर एक पार्टी में ही एकमत नहीं बन पा रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश का है जहां मुरादाबाद लोकसभा सीट को लेकर समाजवादी पार्टी के भीतर ही अतर्कलह का मामला सामने आया है। मुरादाबाद की सीट को लेकर सपा के दो-दो दावेदार सामने आ रहे हैं। दोनों ने नामांकन पत्र भी भर दिया था। समाजवादी पार्टी के मौजूदा सांसद एसटी हसन ने अपना नामांकन अचानक से वापस ले लिया और रुचि वीरा को अब समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है।
समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन पिछली बार मुरादाबाद से सपा के टिकट पर संसद पहुंचे थे। इस बार वो दोबारा इसी सीट से उम्मीदवार बनाए गए थे। अचानक से मुरादाबाद सीट पर सपा का सियासी समीकरण बिगड़ा और उनकी जगह रुचि वीरा को सपा का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया। इस मामले पर जब मीडिया ने हसन से बात की तो उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कमेटा का जो भी फैसला होगा वो मुझे स्वीकार है। फिलहाल अभी क्या स्थिति है इसके बारे में मुझे पता नहीं है और मुझसे बेहतर इस बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को पता होगा।
अखिलेश और आजम का हर फैसला कबूलः एसटी हसन
समाजवादी पार्टी द्वारा मुरादाबाद से रुचि वीरा को लोकसभा चुनाव 2024 का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद समाजवादी पार्टी के मौजूदा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने मीडिया से बात करते हुए कहा के आजम खान और अखिलेश यादव का जो फैसला है उन्हें कबूल है और वह उसके साथ हैं, और टिकट उनका किसने काटा क्यों काटा? यह तो काटने वाला ही बता सकता है, उन्होंने यह भी दावा किया है कि 30 मार्च 2024 तक स्थिति साफ हो पाएगी की पार्टी उन्हें चुनावी मैदान में उतारती है या रुचि वीरा को चुनावी मैदान में उतरती है, दोनों ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मुरादाबाद में नामांकन कराया है। फिलहाल आज 3:00 बजे तक का समय था लेकिन वह समय भी गुजर गया है।
टिकट काटे जाने पर क्या बोले एसटी हसन
टिकट कटने का सवाल पूछे जाने पर एसटी हसन ने कहा कि समाजवादी पार्टी को मुरादाबाद लोकसभा सीट से मेरा टिकट काटना ही होता तो फिर वो मुझे इसी लोकसभा से उम्मीदवार क्यों घोषित करती। मुरादाबाद लोकसभा सीट को लेकर समाजवादी पार्टी में घमासान मचा हुआ है और अचानक से पार्टी ने इस लोकसभा सीट पर एसटी हसन को हटाकर रुचि वीरा को उम्मीदवार बनाया है। इसे लेकर सियासी गलियारों में तरह-तरह के चर्चा हो रही है।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 27 March 2024 at 17:32 IST