अपडेटेड 7 April 2024 at 06:36 IST
'मेरी बात राहुल तक पहुंचे तो कह देना चाहती हूं कई आए-गए लेकिन...', स्मृति ईरानी
बीजेपी की स्टार प्रचारक और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तमिलनाडु में कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर जमकर बरसीं। मंच से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को नसीहत भी दी!
Smriti Irani On Rahul: स्मृति ईरानी बीजेपी उम्मीदवार का प्रचार करने चेन्नई पहुंची। इस दौरान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की बात की साथ ही विपक्षी गठबंधन की क्लास भी लगाई। राहुल गांधी पर बरसीं और इंडी अलांयस के अहंकार को मंच से धिक्कारा भी।
उन्होंने राहुल गांधी के देश को आगाह करने वाले बयान को आधार बना जोरदार हमला किया। इससे पहले कर्नाटक में भी एक चुनावी रैली में उन्होंने इंडी गठबंधन के कंफ्यूजन की ओर इशारा किया था।
'कितने आए गए...हिंदुस्तान था, है और रहेगा'-स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "...इस देश में ऐसे राज्य हैं जहां INDI गठबंधन के साथी दलों ने 'जय श्री राम' कहने पर लोगों की हत्या कर दी थी... आज यह हमारा सबसे बड़ा सौभाग्य है कि हम यहां भगवान राम के चरणों में सिर झुकाए खड़े हैं... हमने वो दिन देखे हैं जब हम आंदोलन के दिनों में कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे और कांग्रेस वाले मज़ाक करते थे कि तारीख नहीं बताएंगे... तारीख बताई, मंदिर बना और राम की महीमा देखो कि जिन लोगों ने भगवान राम के अस्तित्व को नकार दिया था भगवान राम ने उन्हें भी बुलाया... अगर मेरी आवाज राहुल गांधी तक पहुंचे तो मैं उनसे कहना चाहती हूं कि तुम जैसे कई आए और कई गए, हिंदुस्तान है, था और रहेगा।"
बेंगलुरू में बोलीं- दिल्ली में hugging...कर्नाटक में thugging
इससे पहले अमेठी सांसद ईरानी ने बेंगलुरू में सभा की। यहां उन्होंने कहा, “कल, मैंने केरल में कहा, 'दिल्ली में Hugging, केरल में Begging.' अब कर्नाटक में कांग्रेस जिस स्थिति से गुजर रही है, ऐसा लग रहा, 'यह दिल्ली में Hugging, केरल में Begging और कर्नाटक में Thugging" है। जानकारी दे दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बीते दिन शुक्रवार को कर्नाटक में रैली के दौरान ये बातें कही हैं।
'कौन अपने परिवार से भागता है'-स्मृति ईरानी
ईरानी ने कुछ दिन पहले भी राहुल पर निशाना साधा था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि एक दिन पहले, राहुल गांधी ने वायनाड को अपना परिवार बताया था। इस पर ईरानी ने कहा- गांधी परिवार 50 साल तक उत्तर प्रदेश के अमेठी को अपना परिवार बताता रहा। कौन अपना परिवार बदलता है? कौन अपने परिवार से भागता है? गांधी परिवार ने अमेठी के लोगों को धोखा दिया है। अब वे वायनाड के लोगों को धोखा देने की तैयारी में हैं। 2019 लोकसभा चुनाव में वायनाड राहुल के लिए पहली पसंद नहीं बल्कि उनकी मजबूरी था...कांग्रेस के पास प्रधानमंत्री पद के लिए कोई उम्मीदवार नहीं है? क्या राहुल गांधी उस पद के लिए सबको स्वीकार थे।
ये भी पढ़ें- काली पूजा के लिए जाते वक्त लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर हमला, BJP नेता ने TMC पर लगाया आरोप
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 7 April 2024 at 06:36 IST