अपडेटेड 7 May 2024 at 13:03 IST
श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा ने किया मतदान, की ये खास अपील
सूरत में हिंदूवादी संगठन श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा ने सुबह मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान किया।
देश में मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। इस दौरान सूरत में हिंदूवादी संगठन श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा ने सुबह मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान किया।
इस अवसर पर उन्होंने जनता से भी अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। हितेश विश्वकर्मा ने बताया कि यही मौका होता है जो हमे हमारी पसंदीदा सरकार चुनने का अवसर देता है।
इसलिए हर मतदाता को अपने मताधिकार का उपयोग कर के सरकार बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने जनता से अपील की कि लोकतंत्र के इस महापर्व में भारत के प्रत्येक नागरिक को मतदान कर देश के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
आपको बता दें लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में आज 11 राज्यों की 93 सीटों पर 7 मई को मतदान है। इस चरण में कुल 1331 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक है। तीसरे चरण के रण में 10 केंद्रीय मंत्रियों और चार पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 7 May 2024 at 13:03 IST