अपडेटेड 9 May 2024 at 13:36 IST
उद्धव ठाकरे ने जब से शिवसेना को सोनिया सेना बनाया है, संजय राउत के आराध्य औरंगजेब...', BJP का हमला
संजय राउत ने औरंगजेब का नाम ले नया सियासी तूफान खड़ा कर दिया। बोल बिगड़े तो प्रधानमंत्री को धमकी तक दे डाली। बीजेपी ने इस पर पलटवार किया है।
Sanjay Raut Controversial Remark: पीएम के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने पर संजय राउत पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी नेता प्रेम शुक्ला ने शिवसेना यूबीटी नेता की धमकी पर सख्त टिप्पणी की है।
अहमदनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए संजय राउत ने विवादित बयान दिया था। राउत ने अपने संबोधन में कहा था कि छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म महाराष्ट्र में हुआ और औरंगजेब का जन्म गुजरात में।
बीजेपी बोली औरंगजेब इनके आराध्य
संजय राउत के इस अनर्गल बयान पर बीजेपी नेता प्रेम शुक्ला ने गुजरात बनाम महाराष्ट्र करने पर रिएक्ट किया। याद दिलाया कि इसी भूमि से पटेल और गांधी भी आते हैं। कहा- संजय राउत के आजकल आराध्य औरंगजेब हो गए हैं जब से सोनिया सेना शिवसेना बन गई है । गुजरात में महात्मा गांधी का जन्म हुआ सरदार पटेल जन्मे, जमशेद टाटा का जन्म हुआ उनमे किसी की प्रेरणा नहीं दिखाई दे रही है... जब से उद्धव ठाकरे ने शिवसेना को सोनिया सेना बनाया है तब से संजय राउत के आराध्य औरंगजेब हो गए हैं।
पीएम को लेकर विवादित बयान
शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत जनसभा में बोलते बोलते शाब्दिक मर्यादा की सीमा लांघ गए। कहा- छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म महाराष्ट्र में हुआ और औरंगजेब का जन्म गुजरात में हुआ। इसका इतिहास है, आप देख लीजिए इतिहास... यही वजह है कि वह (गुजरात की मिट्टी) औरंगजेब की है और उस मिट्टी के ये दो व्यापारी (नरेंद्र मोदी और अमित शाह) हैं।
औरंगजेब को महाराष्ट्र ने गाड़ दिया...
संजय राउत सभा में बेलगाम बोलते रहे। उन्होंने कहा - औरंगजेब का जन्म नरेंद्र मोदी के गांव में हुआ... अहमदाबाद के बगल में दाहोद नाम का गांव है, जहां औरंगजेब का जन्म हुआ था। गुजरात में औरंगजेब का जन्म हुआ, यही वजह है कि वह (पीएम मोदी और अमित शाह) हमारे साथ औरंगजेब की तरह बर्ताव कर रहे हैं। लेकिन याद रहे कि एक औरंगजेब को हमने इस महाराष्ट्र की धरती में गाड़ा है। 27 साल तक औरंगजेब महाराष्ट्र को जीतने के लिए महाराष्ट्र की धरती पर लड़ रहा था। अंत में हमने उस औरंगजेब को महाराष्ट्र की धरती में गाड़ कर उसकी कब्र खोद दी।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 9 May 2024 at 13:31 IST