अपडेटेड 20 February 2024 at 19:25 IST
सपा की तीसरी लिस्ट ने चौंकाया! बदायूं से धर्मेंद्र नहीं शिवपाल यादव लड़ेंगे चुनाव, देखें पूरी सूची
Election 2024: बदांयू से शिवपाल यादव सपा की टिकट पर लोकसभा चुनाव में उतरेंगे। समाजवादी पार्टी ने 5 और उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है।
Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टीने आज (20 फरवरी) अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी गई है। समाजवादी पार्टी ने बदायूं सीट से अपना उम्मीदवार बदल दिया है। सपा ने पहले इस सीट से धर्मेंद्र यादव को चुनाव लड़ने का टिकट दिया था, लेकिन अब उनकी जगह शिवपाल यादव को मैदान में उतार दिया है।
इसके अलावा बरेली, कैराना, हमीरपुर और वाराणसी सीट से भी सपा ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए। कैराना से इकरा हसन, बरेली से प्रवीण सिंह, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत और वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल को सपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
अपनी लिस्ट में समाजवादी पार्टी ने कुछ जिलों के लिए प्रभारियों भी नियुक्त किए हैं। अमरोहा में महबूब अली, रामअवतार सैनी को प्रभारी बनाया है। इसके अलावा कन्नौज और आजमगढ़ में धर्मेंद्र यादव और बागपत में मनोज चौधरी को प्रभारी बनाया गया है।
सपा ने किए 31 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
बता दें कि अबतक अपनी तीनों लिस्ट में समाजवादी पार्टी कुल 31 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है। अपनी पहली लिस्ट में सपा ने 16 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। वहीं हाल ही में जारी हुई दूसरी सूची में 11 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया। अब तीसरी लिस्ट में 5 और उम्मीदवारों को पार्टी ने चुनाव लड़ने का टिकट दे दिया है। हालांकि बदायूं से पार्टी ने अपने उम्मीदवार के नाम को बदला है। इस तरह सपा ने अबतक 31 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी।
सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस-सपा में रार
समाजवादी पार्टी की तीसरी लिस्ट ऐसे वक्त में सामने आई है, जब कांग्रेस के साथ उसका सीट बंटवारों को लेकर पेंच फंसा हुआ है। सपा ने पहले कांग्रेस को यूपी में 80 सीटों में से 11 सीटें देने का ऑफर किया था, लेकिन दोनों के बीच बात नहीं बनी। इसके बाद अब समाजवादी पार्टी की ओर से 17 सीटों का ऑफर किया गया है। दोनों के बीच बातचीत चल रही है। माना ये भी जा रहा है कि अगर दोनों पार्टियों के बीच बात नहीं बनती तो अखिलेश यादव भी इंडी गठबंधन से अलग हो सकते हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 20 February 2024 at 18:42 IST