Published 18:01 IST, May 16th 2024

देश चलाना सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए बच्चों का खेल नहीं, रायबरेली की जनता घर भेजेगी खटाखट- PM मोदी

पीएम ने कहा कि आपको सपा-कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है। इंडी गठबंधन के लोग देश को बदहाल बनाकर सत्ता से गए थे।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
देश चलाना सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए बच्चों का खेल नहीं- पीएम मोदी | Image: X- @BJP4India
Advertisement

Lok Sabha Election: यूपी के प्रतापगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि आपको सपा-कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है। इंडी गठबंधन के लोग देश को बदहाल बनाकर सत्ता से गए थे। 2014 से पहले देश को इन्होंने तबाह कर दिया था, बर्बाद कर दिया था, हर क्षेत्र में लूट मची थी, देश निराशा के गर्त में डूबा हुआ था।

पीएम ने कहा कि जब 2014 में आपने हमें मौका दिया तो पहले कुछ समय इनके गड्ढों को भरने में लग गया। ये भारत की अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर पर छोड़कर गए थे, हम इसे 5वें नंबर पर लाए, लेकिन जब हम तीसरी बार सरकार बनाएंगे तो भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे, ये मोदी की गारंटी है।

Advertisement

अमेठी से गए अब ये रायबरेली से भी जाएंगे खटाखट- PM मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन शहजादों को ना मेहनत की आदत है और ना ही नतीजे लाने की, इसलिए ये कहते हैं देश का विकास अपने आप होगा, देश का विकास खटाखट होगा। ये सोचते हैं कि भारत आत्मनिर्भर अपने आप बन जाएगा और पूछो तो कहते हैं- खटाखट, खटाखट। ये कहते हैं कि भारत की गरीबी हम दूर कर देंगे- खटाखट, खटाखट। लेकिन अब इनको मालूम होना चाहिए कि रायबरेली की जनता भी खटाखट, खटाखट भेजेगी घर। अमेठी से गए और अब ये रायबरेली से भी जाएंगे। देश चलाना, सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए बच्चों का खेल नहीं है।

Advertisement

'शहजादे चाहे लखनऊ वाले हों या दिल्ली वाले, छुट्टियों पर'

शहजादे चाहे लखनऊ वाले हों या दिल्ली वाले, गर्मी की छुट्टियों पर विदेश निकल जाएंगे,खटाखट- खटाखट। और मैं गारंटी देता हूं कि आपकी सेवा के लिए दिन-रात एक करके काम करूंगा। मेरा पल-पल आपके नाम, मेरे शरीर का कण-कण आपके नाम।

Advertisement

आपका एक-एक वोट मोदी की ताकत बढ़ाएगा- PM

यूपी का विकास, देश का भविष्य आपके एक वोट से तय होगा। आप संगमलाल को भारी बहुमत से विजयी बनाइए। आपका एक-एक वोट मोदी की ताकत बढ़ाएगा। इसलिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करिए और मतदान के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दीजिए।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: थोड़ी गर्मी बढ़ते ही राहुल बाबा बैंकॉक चले जाते हैं, PM जवानों के साथ होली-दिवाली मनाते हैं-अमित शाह
 

17:23 IST, May 16th 2024