अपडेटेड 11 April 2024 at 11:43 IST

मछली ने फंसाया तो तेजस्वी ने हेलिकॉप्टर में अब क्या खाया?नवरात्रि में शेयर किया वीडियो,हुए ट्रोल

चैत्र नवरात्रि पर फिश पार्टी का वीडियो शेयर करने के अगले दिन तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी संग ऑरेंज पार्टी की। मकसद तो तंज करना था लेकिन इस बार भी निशाना चूक गया!

Follow :  
×

Share


तेजस्वी ने मछली पार्टी के बाद आसमान में की ऑरेंज पार्टी | Image: video grab/@yadavtejashwi

Tejashwi Sahni Orange Party:   राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी ने फिर पार्टी की है। जमीन से कई मील ऊपर आसमान में वीआईपी के मुकेश सहनी के साथ दिखे। इस बार मछली की जगह नारंगी खाते हुए। बीजेपी पर तंज कसा और ट्रोल हो गए।  इस वीडियो को शेयर करते हुए तेजस्वी ने लिखा कि नारंगी पार्टी हुई है, ऑरेंज के रंग से तो वो नहीं ना चिढ़ेंगे।

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने चैत्र प्रतिपदा पर सोशल मीडिया हैंडल x से एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो एक दिन पहले का था लेकिन टाइमिंग लोगों को पसंद नहीं आई।  अपनी मसरूफियत बताते हुए प्रचार के दौरान आसमान में कैसे जरूरी काम निपटाते हैं इसकी झलक दिखाई थी। इसे लेकर आम से लेकर खास लोगों ने खूब खरी खोटी सुनाई। इसके बाद तेजस्वी ने सफाई भी पेश की थी।

वीडियो की अवधि छोटी पर...

चचेरा मछली की खासियत और चुनाव प्रचार में व्यस्तता का हवाला दे दोनों नेता आसमान में लंच कर रहे थे। इस दौरान मछली की खासियत भी बताई थी। उस क्लिप में आवाज क्लियर और अवधि लंबी थी, लेकिन ऑरेंज पार्टी की समय सीमा कम है और आवाज भी साफ नहीं। तेजस्वी ने ऑरेंज खाते हुए वीडियो शेयर कर लिखा- "हैलो फ्रैंड्स, आज हेलीकॉप्टर में नारंगी पार्टी हुई। ऑरेंज के रंग से तो वो नहीं ना चिढ़ेंगे?" इस वीडियो में मुकेश सहनी कह रहे हैं कि हम लोग आज संतरा खा रहे हैं, लेकिन भाजपा वालों को तकलीफ होगी कि हम लोग ऑरेंज क्यों खा रहे हैं? इसको भी वो लोग धर्म से जोड़ देंगे।  

Tejashwi Yadav

'मल्लाह का बेटा नमक-रोटी खाए'-मुकेश सहनी

सहनी ने आगे कहा, "अब बताइए हम लोग ना खाएं, ना पीएं... वो लोग चाहते हैं कि गरीब पिछड़ा, मल्लाह का बेटा नमक-रोटी खाए... हम लोग अच्छा खाना खाएं नहीं। एक तो समय नहीं मिलता है, दिन-रात प्रचार करते हैं। यही समय मिलता है कि वापसी के समय में कुछ खा पी लें ताकि शरीर में थोड़ी शक्ति रहे। ऐसे लोगों से हम लोगों को लड़ना है। बड़ी शक्ति से लड़ना है। सामाजिक न्याय को मजबूत करना है।" बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा हमें लगता है कि ऑरेंज को लेकर भी कहेंगे कि भई हमारा भगवा कलर है। अरे भई तुम्हारा ही नहीं हमारा भी कलर है, खाने की चीज है तो खाएंगे ही ना... मुझे लगता है भई मिर्ची ना लगे, खाने-पीने का चीज है तो खाएंगे। आप लोगों ज्यादा तकलीफ ना लीजिए। वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें जमुई की जनता ने ऑरेंज दिया है।

जनता का हाल दिलाया याद

तेजस्वी सीजनल सनातनी- गिरिराज सिंह  

गिरिराज सिंह ने मछली पार्टी वीडियो पर कहा था, "तेजस्वी जी सीजनल सनातनी हैं, तुष्टिकरण के पोषक हैं। जब इनकी सरकार थी तो वोट की खातिर इनके पिताजी ने रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को अवैध तरीके से बसाया, काफी संख्या में ऐसे लोग आए थे। ये वोट के सौदागर हैं, ना कि सनातनी पुजारी हैं। सनातन का लबादा ओढ़कर तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं।"

लोग बोले- जनता जमीन में पसीना बहा रही...

लोगों ने किया ट्रोल

तेजस्वी को इस ऑरेंज पार्टी पर ट्रोल किया जाने लगा है। किसी ने इसे अभिशाप तो किसी ने गरीब जनता का हवाला दिया है। एक शख्स ने लिखा है- बिहार की गरीब, दबी कुचली जनता घंटों गर्मी में खड़े रह के इंतजार करे और ये हेलीकॉप्टर में चढ़ के नारंगी खाए और वीडियो बनाए। ये इनसे ही आप अपेक्षा रख सकते हैं। कोई भी परिपक्व, पढ़ा लिखा राजनेता ऐसे वीडियो नहीं बनाएगा। बिहार का अभिशाप। तो एक नेटिजन ने लिखा नारंगी ने इस फैमिली का रंग बेरंग कर दिया है। 
 

ये भी पढ़ें- एक कांटे वाली मछली खाकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, नवरात्रि के पहले दिन शेयर किया वीडियो

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 11 April 2024 at 08:36 IST