अपडेटेड 27 April 2024 at 13:43 IST
हम जाति या धर्म के आधार पर राजनीति करने वाले नहीं... रिपब्लिक से बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रिपब्लिक के साथ खास बातचीत में कहा कि हम जाति धर्म के आधार पर राजनीति करने वाले नहीं विकास के आधार पर काम करने वाले हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रिपब्लिक के साथ खास बातचीत में कहा कि हम जाति धर्म के आधार पर राजनीति करने वाले नहीं विकास के आधार पर काम करने वाले हैं। रिपब्लिक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में राजनाथ सिंह ने बताया कि आखिर माहौल 400 पार का बनाया जो रहा है तो वोट प्रतिशत कम क्यों हैं।
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी के सवाल पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "वोटिंग प्रतिशत कम होने का कारण विपक्ष का अलायंस ठीक तरीके से नहीं बन पाया। लोग जो उनको वोट देते थे वो कम हुआ है। जब लोग निराश होते हैं तो वोट नहीं डालना चाह रहे हैं। उनका सोचना है कि वो जीत ही रहे हैं तो वोट क्या करें।"
हमारी सरकार ने जाति धर्म के आधार पर नहीं किया काम: राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा, "हम लोग पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि इस बार 400 पार हो रहे हैं। जनता का मूड देखकर पता है कि हम 400 पार करेगें, हम क्षेत्रीय मुद्दों को कभी नंजरअंदाज नहीं करते। जाति, धर्म के आधार पर हमारी सरकार ने कभी भी काम नहीं किया है।"
बीजेपी नहीं करती ध्रुवीकरण का काम: राजनाथ सिंह
बीते दिन राजस्थान में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनमोहन सिंह के एक बयान को दोहराया और कांग्रेस पर निशाना साधा। इसे लेकर ग्लोबल मीडिया के साथ-साथ देश के विपक्षी दल भी खूब राजनीति करने लगे। इसे लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुस्लिम कोटे की जरूरत क्या है? ये मुद्दा तो विपक्ष ने उठाया है। पीएम उनको जबाब दे रहे हैं। ध्रुवीकरण की राजनीति बीजेपी नहीं करती है। प्रधानमंत्री ने तो जनता के सामने बातें स्पष्ट कर दी है।
देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस अपनी विश्वसनीयता पूरी तरह से खो चुकी है। मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस का रिवाईल हो सकता है। हम चाहते हैं कि विपक्ष मजबूत हो, लेकिन अब है नहीं तो क्या करें।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 27 April 2024 at 11:02 IST