अपडेटेड 19 April 2024 at 13:27 IST
राजस्थान के इस विधायक से हो गई भूल, पहुंचे गलत बूथ पर खड़े रहे 10 मिनट फिर...
राजस्थान के फायर ब्रांड विधायक हैं। काफी लोकप्रिय भी जयपुर में वोटिंग के लिए पहुंचे लेकिन भूल कर बैठे और गलत बूथ में पहुंच गए।
Balmukundacharya: हवामहल विधायक बाल मुकुंदाचार्य गलतफहमी का शिकार हो गलत बूथ पर पहुंच गए। इतना ही नहीं 10 मिनट तक आम लोगों के साथ खड़े रह अपनी बारी का इंतजार भी किया। फिर वोट डालने अंदर पहुंचे तो हैरान रह गए। पता चला उनका तो नाम ही नहीं है। यहां वोटर लिस्ट में नाम न होने पर दूसरे पोलिंग बूथ के लिए निकल पड़े।
विधायक सुबह हाथोज ग्राम पंचायत पहुंचे थे। पोलिंग बूथ पहुंच कर ही एहसास हुआ तो अपने सही मतदान केंद्र पर पहुंचे, वोट डाला और तस्वीर खिंचवा कर सबको वोटिंग के लिए प्रेरित भी किया। राजस्थान की बात करें तो पहले चरण में कुल 114 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनके भविष्य का फैसला करीब 2 करोड़ 53 लाख 15 हजार 541 मतदाता करेंगे। भाजपा के दो केंद्रीय मंत्रियों की साख दांव पर है। इनमें से एक बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल और दूसरे अलवर से भूपेंद्र यादव की सीट है।
मतदान के बाद बाल मुकुंदाचार्य ने कहा- “2014 के बाद, मतदाता वोट डालने के लिए अपने घरों से बाहर आते हैं। जागरूकता पैदा करने के लिए चुनाव आयोग को भी धन्यवाद. लोगों में सरकार, मतदान और विकास के प्रति उत्साह और विश्वास है।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 19 April 2024 at 08:24 IST