अपडेटेड 8 March 2024 at 22:49 IST

राहुल गांधी का पिछड़ा आलाप, कांग्रेस की पहली ही लिस्ट में नहीं हुआ न्याय!

Congress First List : कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 15 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी, 24 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदायों से उतारे।

Follow :  
×

Share


कांग्रेस की पहली ही लिस्ट में नहीं हुआ न्याय! | Image: PTI

Congress First List : कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें सबसे प्रमुख नाम पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का है, जो एक बार फिर केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को छत्तीसगढ़, केरल और कई अन्य राज्यों की 39 सीट के लिये उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई थी।

कांग्रेस की इस लिस्ट में खास बात ये है कि पार्टी ने 15 जनरल कैटेगरी और 24 उम्मीदवार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदायों से उतारे हैं। राहुल गांधी अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' (Bharat Jodo Nyay Yatra) के हर भाषण में अन्य पिछड़ों का हक दिलाने की बात करते हैं। दलित और अन्य पिछड़ों को देश में 73 प्रतिशत होने का दावा करते हैं, बीजेपी पर उनका हक मारने की बात करते हैं, लेकिन अपनी ही पार्टी की पहली लिस्ट में 73 प्रतिशत की हिस्सेदारी नहीं दिला सके।

50 से कम उम्र के 12 उम्मीदवार

कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची में यूथ बिग्रेड और अनुभव दोनों पर पर भरोसा जताया है। 39 में से 12 उम्मीदवार 50 साल से कम उम्र के हैं। आठ उम्मीदवार 50 से 60 साल के बीच के और 12 उम्मीदवार 61 से 70 साल के बीच के जबकि सात उम्मीदवार 71 से 76 साल के बीच के हैं। मुख्य विपक्षी दल के उम्मीदवारों की पहली सूची में सबसे अधिक 16 उम्मीदवार केरल से हैं। कांग्रेस केरल की कुल 20 लोकसभा सीट में 16 पर चुनाव लड़ेगी। चार सीट पर सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे।

14 सासंदों पर फिर जताया भरोसा

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की छह, कर्नाटक की सात, तेलंगाना की चार, मेघालय की दो तथा लक्षद्वीप, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा की एक-एक सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं। पार्टी ने केरल में अपने 14 मौजूदा लोकसभा सदस्यों को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की कोरबा सीट से सांसद ज्योत्सना महंत और कर्नाटक की बेंगलुरु ग्रामीण सीट से मौजूदा सांसद डीके सुरेश पर फिर से विश्वास जताया है।

(भाषा इनपुट के साथ रिपब्लिक भारत डेस्क)

ये भी पढ़ें: अमेठी से राहुल गांधी का पलायन, वायनाड से लड़ेंगे चुनाव; जानें कांग्रेस के लिए कितनी सुरक्षित है सीट

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 8 March 2024 at 22:47 IST