अपडेटेड 3 March 2024 at 07:30 IST
प्रज्ञा, प्रवेश और मीनाक्षी सहित वो बड़े नाम जो नहीं लड़ेंगे चुनाव, BJP ने किसका-किसका टिकट काटा?
BJP First List for Lok Sabha Election: मिशन 370 पार का लक्ष्य लिए बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
BJP Candidate List 2024: मिशन 370 पार का लक्ष्य लिए बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने 16 राज्यों की 195 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। लिस्ट में कई पुराने नाम तो शामिल हैं ही लेकिन कुछ ऐसे बड़े नाम भी हैं जिनका टिकट कट चुका है।
शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधन के दौरान लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी की। उन्होंने कहा, ''29 फरवरी, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव हेतु 195 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी उम्मीदवार के नामों पर मंजूरी दी गई।
BJP ने इन बड़े नामों का काटा टिकट
1. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर: बीजेपी ने मध्य प्रदेश की भोपाल सीट से मौजूदा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की जगह आलोक शर्मा को मैदान में उतारा है। 2019 के लोकसभा चुनावों में साध्वी प्रज्ञा बड़े नामों में से एक थीं क्योंकि उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को 3,64,822 वोटों के भारी अंतर से हराया था।
2. प्रवेश वर्मा: दिल्ली के पश्चिमी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से, कमलजीत सहरावत ने पार्टी के मौजूदा सांसद प्रवेश वर्मा के स्थान पर भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की। कमलजीत सहरावत दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर हैं और दिल्ली एमसीडी में पार्टी के मजबूत चेहरों में से एक हैं।
3. मीनाक्षी लेखी: बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली सूची से केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का नाम गायब है। पार्टी ने उनकी नई दिल्ली सीट से बांसुरी स्वराज को मैदान में उतारने का फैसला किया है। बांसुरी स्वराज सुप्रीम कोर्ट की वकील हैं और दिवंगत बीजेपी नेता सुषमा स्वराज की बेटी हैं।
4. हर्ष वर्धन: चांदनी चौक से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन का नाम उम्मीदवारों की पहली सूची में नहीं है। बिजनेसमैन प्रवीण खंडेलवाल को बीजेपी के टिकट पर चांदनी चौक सीट से मैदान में उतारा गया है।
5. केपी यादव: लोकसभा चुनाव 2019 में मध्यप्रदेश के गुना सीट से बीजेपी नेता केपी यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराया था। लेकिन इस बार वो इस सीट से टिकट पाने में असफल रहे। दिलचस्प बात ये है कि आगामी लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने गुना सीट से सिंधिया को ही अपना उम्मीदवार बनाया है।
दिल्ली में बदले 4 सांसद
दिल्ली के अपने 7 सांसदों में से, भाजपा ने 4सीटों पर उम्मीदवार बदल दिया है और केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से मनोज तिवारी को बरकरार रखा है। अभी एक और बदलाव देखने को मिलेगा क्योंकि पार्टी के पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने शनिवार को राजनीति से हटने का फैसला किया।
इसे भी पढ़ें: वाराणसी से तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे पीएम मोदी, बोले- काशी की जनता की सेवा करने के लिए तत्पर
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 3 March 2024 at 06:58 IST