LIVE BLOG

अपडेटेड 1 May 2024 at 23:28 IST

'दो चरण में मोदी जी सेंचुरी मारकर आगे निकल गए हैं' कोरबा में बोले अमित शाह

पीएम मोदी गुजरात दौरे पर होंगे तो अमेठी पर नामांकन को लेकर खत्म हो सकता है सस्पेंस! खबरें और भी लाइव अपडेट्स पर...

Follow :  
×

Share


Amit Shah | Image: X- @BJP4India
  • Listen to this article
1 May 2024 at 23:26 IST

सभी वादे फिसड्डी साबित हुए- सोमनाथ भारती

नई दिल्ली लोकसभा सीट से AAP उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने कहा, "इस बार हर तरफ एक ही बात चल रही है, पीएम मोदी ने बहुत सपने दिखाए थे...वे सब पर फिसड्डी साबित हुए। 10 साल की सत्ता में रहने के बाद आज पीएम मोदी के पास कहने को कुछ भी नहीं है... यहां तक की बहनों के मंगलसूत्र पर भी बात आ गई... सोमनाथ भारती, अरविंद केजरीवाल और AAP के रहते किसी के मंगलसूत्र पर कोई हाथ नहीं लगा सकता..."

1 May 2024 at 23:25 IST

हैदराबाद को मुख्यधारा से जोड़ना चाहिए- अमित शाह

हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के समर्थन में एक रोड शो के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "किसी को डरने की जरूरत नहीं है, किसी में भी हैदराबाद में किसी भी व्यक्ति को छूने की हिम्मत नहीं है। इस बार, स्वतंत्र मन से वोट करें, चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम, हर मतदाता को कमल का बटन दबाना चाहिए और हैदराबाद को मुख्यधारा से जोड़ना चाहिए।"

Advertisement
1 May 2024 at 21:59 IST

हैदराबाद में अमित शाह ने किया रोड शो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के समर्थन में रोड शो किया।


 

1 May 2024 at 21:58 IST

बांसुरी स्वराज का रोड शो

 नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने रोड शो किया।


 

Advertisement
1 May 2024 at 21:58 IST

लोग जेल का जवाब वोट से देंगे- आतिशी

AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, "आज दिल्ली के लोगों ने मन बना लिया है कि इस बार भाजपा को सातों सीट हरानी है क्योंकि भाजपा ने झूठे मुकदमे में दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया। अब दिल्ली वालों ने मन बना लिया है कि वे जेल का जवाब वोट से देंगे और दिल्ली की 7 की 7 सीटें INDIA गठबंधन को जीताएंगे।"
 

1 May 2024 at 19:24 IST

'किसी भी महिला के साथ कोई अत्याचार करेगा तो...'

कर्नाटक में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "उन्हें (कांग्रेस) लगा अभी भाजपा-JDS का गठबंधन है तो रेवन्ना के मुद्दे पर भाजपा को घेर लें, मैं यहां स्पष्ट करके जाता हूं किसी भी महिला के साथ कोई अत्याचार करेगा तो भाजपा उसके साथ नहीं रह सकती... सरकार आपकी(सिद्धरमैया) और कांग्रेस पार्टी की है। कदम उठाना था तो आपको उठाना था, जब तक वोक्कलिंगा बेल्ट का चुनाव नहीं हुआ आपने कोई कदम नहीं उठाया, राजनीति की और उन्हें भाग जाने दिया। हिम्मत है तो सच बताइए कि आपके कारण जघन्य अपराध करने वाले भाग गए... हमारा स्टैंड स्पष्ट है, जो इस प्रकार कृत्य करता है उसे कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए..."

1 May 2024 at 19:23 IST

राज बब्बर का हमला

कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर ने कहा, "...गुरुग्राम के लोगों के पास जाएं और उनसे पूछें कि क्या पिछले सांसदों ने गुरुग्राम के मुद्दों का समाधान किया था? क्या गुरुग्राम के लोगों को उनका उचित अधिकार नहीं मिलना चाहिए था?...राज्य सरकार ने उन्हें असहाय छोड़ दिया...क्या आपने 10 साल में यहां कोई काम होते देखा? क्या किसी एजेंसी ने 10 साल में यहां कुछ किया? एक नाम बताएं...जो लोग सत्ता में हैं वे सिर्फ गुरुग्राम से राजस्व चाहते हैं...''


 

1 May 2024 at 17:34 IST

पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना

गुजरात के बनासकांठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "2024 में कांग्रेस और INDI गठबंधन फिर से झूठ लेकर मैदान में आए हैं, उनकी इकोसिस्टम भी इस झूठ को हवा दे रहा है। वे संविधान दिखाते हैं, आरक्षण ले लेंगे इसका डर दिखाते हैं, पूरी तरह मनगढंत गपबाजी करना ही उनका काम है।"


 

1 May 2024 at 17:31 IST

छत्तीसगढ़ की 11 की 11 सीटें भाजपा जीतेगी- विष्णु देव साय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "हर जगह बहुत अच्छा वातावरण है, कांग्रेस छोड़कर लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। मैं पूरे विश्वास से कहता हूं कि इस बार छत्तीसगढ़ की 11 की 11 सीटें भाजपा जीतेगी।"

1 May 2024 at 17:25 IST

कंगना को इतिहास की जानकारी नहीं- विक्रमादित्य सिंह

मंडी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने कहा, “उन्हें (कंगना रनौत) इतिहास की कोई जानकारी नहीं है, कभी कहती हैं कि देश 2014 में आजाद हुआ तो कभी कहती हैं कि सुभाष चंद्र बोस देश के पहले प्रधानमंत्री थे। देश और प्रदेश का इतिहास तो छोड़िए, उन्हें अपनी पार्टी का इतिहास भी नहीं पता।”

1 May 2024 at 16:21 IST

मनोज तिवारी ने नामांकन किया दाखिल

उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से BJP उम्मीदवार मनोज तिवारी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।

1 May 2024 at 16:20 IST

ये कांग्रेस के समय का भारत नहीं- CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "140 करोड़ भारतवासियों का दुनिया के अंदर सम्मान बढ़ा है। भारत की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं... अगर कहीं जोर से पटाखा भी फूटता है तो पाकिस्तान पहले सफाई देता है क्योंकि उसे मालूम है कि ये नया भारत है। छेड़ता नहीं है लेकिन कोई छेड़ेगा तो उसे छोड़ता भी नहीं है। ये कांग्रेस के समय का भारत नहीं है कि कोई थप्पड़ मारता था तो कहता था कि रुक जाओ यार कहीं माहौल खराब ना हो जाए..."

1 May 2024 at 16:19 IST

राहुल कभी गंभीर नहीं होते- CM धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा, "राहुल कभी गंभीर नहीं होते हैं... विदेशों में जाकर प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते-करते वे इतना आगे निकल जाते हैं कि अपने देश की भी आलोचना करने लगते हैं।"

1 May 2024 at 15:34 IST

'वोट जिहाद' पर बोले यूपी के डिप्टी सीएम- ये कभी स्वीकार नहीं करेंगे

Vote Jihad: समाजवादी पार्टी नेता मारिया आलम खान के 'वोट जिहाद' वाले बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "...ये हिंदुस्तान के लोग कभी स्वीकार नहीं करेंगे। समाजवादी पार्टी-INDI गठबंधन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।"

1 May 2024 at 13:58 IST

'दो चरणों में सेंचुरी, तीसरे चरण में 400 पार' अमित शाह

Amit Shah Update: शाह ने कहा कि, दो चरणों में मोदी जी सेंचुरी मारकर आगे निकल गए हैं। अब तीसरे चरण में 400 पार हैं। कोरबा सरोज पांडेय के लिए कठिन सीट है। फिर भी हमने आप पर भरोसा कर इन्हें उतार दिया आप कहते हो हमारे नेता को बड़ा बनाइये, लेकिन हमने तो बड़ी नेत्री को ही आपके बीच उतार दिया है।

1 May 2024 at 13:51 IST

कोरबा में अमित शाह, बोले-पीएम मोदी ने नक्सलवाद खत्म कर दिया

Chhattisgarh Election Campaign: कोरबा में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "भूपेश बघेल सरकार में, नक्सलवाद को बढ़ावा दिया गया था। जब विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार बनी, तो केवल 4 महीनों में 95 लोग मारे गए, 350 गिरफ्तार हुए और कई लोगों ने आत्मसमर्पण किया। मैं कहना चाहता हूं कि पीएम मोदी ने बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश से नक्सलवाद खत्म कर दिया है.. पांच साल में छत्तीसगढ़ छोड़ दिया, यहां तो भूपेश बघेल की सरकार थी, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाओ कार्यकाल और हम 2 साल में नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर देंगे।”

1 May 2024 at 13:48 IST

भाजपा में शामिल हुए ज्य़ोतिषी अमेय जोशी

Election 2024: भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिषी अमेय जोशी ने कहा, "मैं हमेशा से देश के लिए कुछ करना चाहता था और मौके की तलाश में था...मैंने दिल से लगा कि मुझे प्रधानमंत्री मोदी की 'सेना' का एक छोटा सदस्य बनना चाहिए...यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं अब भाजपा का सदस्य बन गया हूं..."

1 May 2024 at 12:35 IST

टीवी की अनुपमा ने भाजपा का थामा दामन, बोलीं- महायज्ञ की सहभागी बनूं

Delhi BJP Rupali Ganguli: बीजेपी में शामिल होने के बाद अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने कहा, "जब मैं विकास के इस 'महायज्ञ' को देखती हूं तो मुझे लगता है कि क्यों ना मैं भी इसकी सहभागी बनूं।... मुझे आपका आशीर्वाद और समर्थन चाहिए ताकि मैं जो भी करूं, सही और अच्छा कर सकूं।"

1 May 2024 at 12:33 IST

मेनका गांधी का रोड शो

Maneka Gandhi Live: भाजपा नेता और सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी की उम्मीदवार मेनका गांधी ने नामांकन दाखिल करने से पहले सुल्तानपुर में एक रोड शो किया।

1 May 2024 at 12:32 IST

लोकसभा चुनाव 2024, पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा ने दाखिल किया पर्चा

Lok Sabha Election 2024: पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा ​​ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।

1 May 2024 at 12:29 IST

ये लोग राजनीति में कैसे धर्म का उपयोग करते हैं, खड़गे पर चिराग पासवान

Chirah Paswan On Congress: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "ये लोग राजनीति में कैसे धर्म का उपयोग करते हैं और उसके बाद आरोप हम लोगों पर लगाए जाते हैं। अगर ये लोग भगवानों में लड़ाई लगा रहे हैं तो सोचिए ये इंसानों को किस तरीके से ये लोग बांटने का काम करते हैं। उनके पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा इसलिए वे लोग ऐसी बाते कर रहे हैं..."

1 May 2024 at 11:48 IST

श्रीकला रेड्डी ने भरा नामांकन, बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी जौनपुर से प्रत्याशी

Shrikala Reddy Nomination Live: धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी नामांकन करने पहुंची।

1 May 2024 at 11:46 IST

मनोज तिवारी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे राजनाथ सिंह, बोले- दुनिया मान रही भारत की ताकत

Election Campaign Update: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "हमारा भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में एक नई सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। दुनिया देख रही है कि भारत अब पहले का भारत नहीं रहा है बल्कि भारत अब दुनिया का एक ताकवर देश बन गया है..."

1 May 2024 at 10:33 IST

कांग्रेस के दो बड़े नेताओं का इस्तीफा

Delhi Congress: कांग्रेस के पूर्व विधायक नीरज बसोया और नसीब सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

1 May 2024 at 08:37 IST

'तेलंगाना के मुख्यमंत्री खुद फर्जी खबरें फैलाने का काम कर रहे हैं'- बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर

Revanth Reddy: दिल्ली पुलिस द्वारा अमित शाह के फर्जी वीडियो से जुड़े मामले में तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी को तलब करने पर तेलंगाना के पूर्व मंत्री और बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर ने कहा, "तेलंगाना के मुख्यमंत्री खुद फर्जी खबरें फैलाने का काम कर रहे हैं, जबकि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला, उनका नाम भी उसमें नहीं है। लेकिन वे अफवाह फैला रहे हैं कि उन्हें नोटिस मिला...वे तेलंगाना की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। रेवंत रेड्डी को तेलंगाना के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।'' 

1 May 2024 at 07:47 IST

फर्जी वीडियो मामले में रेवंत रेड्डी को समन, पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस

Amit Shah Deep Fake Video Update: अमित शाह के फेक वीडियो केस में तेलंगाना CM रेवंत रेड्‌डी से पूछताछ होगी। दिल्ली पुलिस ने नोटिस भेजकर तेलंगाना के CM को अपना मोबाइल फोन साथ में लाने में लिए कहा है। दिल्ली पुलिस की एक टीम हैदराबाद में मौजूद है। इस केस में पांच और लोगों को नोटिस जारी किया जा सकता है जिसमें कांग्रेस के कुछ नेता और अन्य लोग शामिल हो सकते हैं। गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को दिल्ली पुलिस ने उन्हें तलब किया था और सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ पूछताछ के लिए 1 मई को बुलाया था।
 

1 May 2024 at 07:41 IST

माधवी लता का चुनाव प्रचार, हैदराबाद में रैली करेंगे अमित शाह

Amit Shah Madhavi Latha Update: बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के पक्ष में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हैदराबाद रैली करेंगे । माधवी लता हैदराबाद सीट से एआईएमआईएम के असदुद्दीन को टक्कर दे रही हैं।
 

1 May 2024 at 07:39 IST

Pm का गुजरात दौरा, डीसा-हिम्मतनगर में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

PM Modi Election Campaign Live:  प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात दौरे का पहला दिन है। वह उत्तर गुजरात के डीसा और हिम्मतनगर में रैली करेंगे। PM दो दिनों के दौरे पर छह जगह जनसभाओं को संबोधित करेंगे।  2 मई को आनंद, सुरेन्द्रनगर, जूनागढ और जामनगर में भी जनसभा संबोधित करेंगे। 
 

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 1 May 2024 at 07:48 IST