अपडेटेड 3 June 2024 at 12:25 IST

VIRAL: मैं नरेंद्र मोदी..., Exit Poll के बाद जमीयत हिमायतुल इस्लाम अध्यक्ष के सपने में क्या बोले PM?

Lok Sabha Election Result: 4 जून को नतीजा आने से पहले ही जमीयत हिमायतुल इस्लाम के अध्यक्ष के सपने में पीएम मोदी शपथ ले चुके हैं।

Follow :  
×

Share


Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने में अभी एक दिन का समय बाकी है, लेकिन उससे पहले सहारनपुर के जमीयत हिमायतुल इस्लाम के अध्यक्ष और मुस्लिम स्कॉलर कारी अबरार जमाल ने बड़ा दावा किया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा कि कल रात (रविवार, 2 जून) को उनके सपने में पीएम मोदी आए थे।

4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ जाएंगे। उससे पहले सामने आए ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुसार पीएम मोदी के नेतृत्व में NDA की लगातार तीसरी बंपर जीत का अनुमान लगाया गया है। एग्जिट पोल की मानें तो प्रधानमंत्री मोदी हैट्रिक लगाने वाले हैं और देश में एक बार फिर कमल खिलने वाला है। हालांकि, रिजल्ट में थोड़ा टाइम तो बाकी है, लेकिन जमीयत हिमायतुल इस्लाम के अध्यक्ष के सपने में तो पीएम मोदी शपथ भी ले चुके हैं।

'मैं नरेंद्र मोदी ईश्वर की शपथ लेता हूं...'

मुस्लिम स्कॉलर कारी अबरार जमाल ने एक वीडियो पोस्ट किया और दावा करते हुए कहा, ''रात मुझे तहज्जुद के वक्त चौंकाने वाला ख्वाब नजर आया। नमाज के बाद मैं रोजाना की तरह लेट गया। फिर मैंने देखा कि एक खूबसूरत प्रोग्राम सजा हुआ है और उस प्रोग्राम में बहुत सारे लोग मौजूद हैं। फिर आवाज आई जो आमतौर पर शपथ ग्रहण के दौरान आती है। 'मैं नरेंद्र दामोदरदास मोदी, ईश्वर की शपथ लेता हूं... वो पूरी तरह से शपथ लेते दिखे। आवाज नरेंद्र मोदी की ही थी, ख्वाब था इसलिए चेहरा साफ नहीं था, लेकिन मैंने पहचान लिया कि ये नरेंद्र मोदी ही हैं।

सहारनपुर के जमीयत हिमायतुल इस्लाम के अध्यक्ष ने आगे कहा कि मेरे इस ख्वाब का अंधभक्ति और मजाक से कोई तालुक नहीं है। हालांकि मेंने कभी नहीं कहा कि किसकी सरकार बन रही है और किसकी नहीं, लेकिन इस ख्वाब ने तमाम कशमकश को हकीकत में बदल दिया। पूरे दिन एहलुललाह से मशवरा करने के बाद मैंने इसको सार्वजनिक किया है। तो मेरे इस ख्वाब को नजरअंदाज ना करें और ना ही इसका मजाक उड़ाएं।

बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया 44 दिनों में पूरी हुई। 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक 7 अलग-अलग चरणों में मतदान कराए गए। पहले आम चुनाव के बाद पहली बार इतने लंबे समय तक मतदान की प्रक्रिया चली। 1951-52 के पहले ससंदीय चुनाव के बाद 2024 में ये मतदान की सबसे लंबी अवधि थी। लोकतंत्र के इस महापर्व में भीषण गर्मी के बावजूद देशवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में वोटों के गिनती की तैयारियां पूरी, कब कितने बजे शुरू होगी मतगणना? जानें हर जवाब



 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 3 June 2024 at 12:08 IST