अपडेटेड 4 June 2024 at 14:52 IST

सरकार बनाने के लिए चंद्रबाबू नायडू का साथ जरूरी... आया PM मोदी और अमित शाह का फोन, दी जीत की बधाई

JDU 14 तो TDP 16 सीटों पर आगे चल रही हैं। सरकार बनाने के लिए ये दोनों पार्टियां अहम भूमिका निभा सकती हैं।

Follow :  
×

Share


चंद्रबाबू नायडू और पीएम मोदी | Image: PTI

PM Modi & Chandrababu Naidu: लोकसभा चुनाव 2024 में 400 सीटें जीतने का दावा करने वाली बीजेपी को झटका लग रहा है। रुझानों में एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलता तो दिख रहा है। हालांकि बीजेपी इस बार अकेले अपने दम पर सरकार बनाती नहीं दिख रही है। ऐसे में बीजेपी के सहयोगी दलों की भूमिका अहम हो गई है।

लोकसभा चुनाव में बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी एनडीए के लिए बड़ी ताकत बनकर उभरे हैं। JDU 14 तो TDP 16 सीटों पर आगे चल रही हैं। सरकार बनाने के लिए ये दोनों पार्टियां किंगमेकर की भूमिका निभा सकती हैं।  

पीएम मोदी-अमित शाह ने दी बधाई

ऐसे में इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद फोन कर TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू से बात की है। पीएम मोदी ने चंद्रबाबू नायडू ने फोन पर बातचीत की। पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी उनसे बात की। दोनों नेताओं ने नायडू को फोन पर बधाई दी है।

विधानसभा चुनाव में TDP का शानदार प्रदर्शन

जान लें कि लोकसभा चुनाव 2024 के साथ ही आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए भी वोटों की गिनती आज हो रही है। राज्य की सत्ता में टीडीपी की वापसी हो रही है। अकेले टीडीपी 130 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि जेएसपी 20 सीटों और बीजेपी सात सीटों पर आगे है। 

सहयोगी का चाहिए होगा साथ

गौरतलब है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही चंद्रबाबू नायडू की एनडीए गठबंधन में वापसी हुई थीं।  बीजेपी के केंद्र की सत्ता में आने के बाद नायडू के सुर कभी उनके सहयोग में तो कभी विपक्ष में रहे हैं। ऐसे में रुझान तो यही कह रहे हैं कि अगर बीजेपी को केंद्र की सत्ता में बना रहना है तो JDU और TDP का साथ चाहिए होगा।

अबतक के रुझानों के मुताबिक एनडीए गठबंधन 295 सीटों पर आगे चल रहा है, जिसमें से बीजेपी 240 के आसपास सीटों पर आगे है। वहीं इंडी गठबंधन भी 239 सीटों से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Bihar News: चिराग के सभी उम्मीदवार बिहार में करेंगे नाम रोशन? जानें कौन कहां से आगे

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 4 June 2024 at 14:52 IST