अपडेटेड 25 January 2024 at 12:19 IST

OROP से लेकर तीन तलाक तक... नमो नव मतदाता सम्मेलन में PM मोदी ने गिनवाई सरकार की उपलब्धियां

National Voters Day: नेशनल वोटर्स डे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो नव मतदाता सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने नए वोटरों से बातचीत की।

Follow :  
×

Share


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी | Image: @BJP-FB

National Voters Day: आज देश में नेशनल वोटर्स डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो नव मतदाता सम्मेलन में हिस्सा लिया। सम्मेलन में उन्होंने देश के उन सभी वोटरों से बातचीत की, जो पहली बार अपना कीमती वोट देने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 18 से लेकर 25 साल की उम्र काफी महत्पूर्ण है। आप सभी देश की दिशा तय करेंगे। इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाई है।

नमो नवमतदाता सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा, “हमारी सरकार ने OROP लागू की। हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार है, जिसने नारी शक्ति वंदन अधिनियम बनाकर देश की महिलाओं का सालों पुराना इंतजार खत्म किया। ये हमारी सरकार है, जिसने तीन तलाक कानून बनाकर मुस्लिम बहन-बेटियों में इंसाफ की उम्मीद बढ़ाई। ये हमारी सरकार है जिसने तीन दशकों के इंतजार के बाद नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की। ये हमारी सरकार है जिसने एससी, एसटी, ओबीसी का हित सुरक्षित रखते हुए भी गरीब युवाओं के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया। ये हमारी सरकार है, जिसको अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी होने का अवसर मिला।”

पीएम मोदी ने बताया नए वोटरों की ताकत

सभी नए वोटरों से संवाद करने के दौरान उन्होंने बताया कि आखिरी उनकी एक वोट की ताकत क्या है। प्रधानमंत्री ने कहा, "18 से 25 वर्ष की आयु ऐसी होती है जब किसी का भी जीवन बहुत से बदलावों का साक्षी बनता है। इन्हीं बदलावों के बीच आप सभी को एक और जिम्मेदारी साथ-साथ निभानी है। ये जिम्मेदारी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में भागीदारी की है। मैं जानता हूं कि आपकी उम्र में किसी भी नई शुरुआत के लिए सबसे ज्यादा उत्साह होता है लेकिन ये शुरुआत बहुत ही ज्यादा अलग होता है। देश की मतदाता सूची में नाम पंजीकृत होते ही आप देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था का सबसे मत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं। आप सभी ऐसे समय मतदाता बने हैं।"

नए वोटरों का पीएम मोदी ने किया धन्यवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "नव मतदाताओं को नमन करने का समय है। आज की बैठक का हिस्सा बनने वाले सभी लोगों को धन्यवाद। मैं देश के सभी नमो डेटा को आमंत्रित करता हूं। आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नमोदाता सम्मेलन का हिस्सा बनकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। आज, मैं आप सभी से आज से वैश्विक मंच पर भाग लेने का अनुरोध करूंगा। अब आप लोकतंत्र व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। मुझे लगता है कि ऐसे समय में मतदाता बनना आप सभी के लिए सम्मान की बात है, जब देश अपने अमृत काल में प्रवेश कर चुका है।
अगले 25 वर्ष आपके और देश दोनों के लिए महत्वपूर्ण हैं। इस समय आपके योगदान की गणना की जाएगी और उसे मान्यता दी जाएगी। अब आपका वोट राष्ट्र का दृष्टिकोण तय करेगा।"

 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 25 January 2024 at 12:00 IST