अपडेटेड 14 May 2024 at 12:53 IST

PM Modi Nomination: NDA का शक्ति प्रदर्शन! शाह-राजनाथ समेत NDA के कौन-कौन नेता पहुंचे? पूरी लिस्ट

प्रधानमंत्री के नामांकन पर भाजपा दिग्गज वाराणसी आए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री, रक्षा मंत्री, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 25 बड़ी सियासी हस्तियां काशी में जुटी

Follow :  
×

Share


पीएम मोदी | Image: @bjp4india/x

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री के नामांकन पर भाजपा दिग्गज वाराणसी आए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री, रक्षा मंत्री, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 25 बड़ी सियासी हस्तियां काशी में जुटी हैं।  पीएम मोदी के नामांकन दाखिल करने के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य एनडीए नेताओं सहित केंद्रीय मंत्री मौजूद हैं। पीएम वाराणसी से मौजूदा सांसद और बीजेपी के उम्मीदवार हैं। देखें लिस्ट-


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार वाराणसी से नामांकन दाखिल किया। 2014, 2019 के बाद 2024 में लगातार तीसरी बार चुनावी समर में दांव लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री का रसूख और एनडीए की एकता को बखूबी महसूस किया गया। भाजपा शासित ही नहीं विभिन्न राज्यों के पूर्व एवम् वर्तमान सीएम पहुंचे।

पीएम के नामांकन में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, लोजपा (R) प्रमुख चिराग पासवान, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी पहुंचे। मोदी की अगुवाई में कैसे एनडीए  400 पार के नारे को बुलंद करेगा ये भी दिखा। इससे पहले  पीएम सुबह 9.30 बजे दशाश्वमेध घाट पहुंचे, जहां उन्होंने 20 मिनट गंगा पूजन किया। इसके बाद आरती कर क्रूज से नमो घाट पहुंचे। वहां से काशी के कोतवाल का आशीष लेने उनके द्वार पहुंचे फिर सीधे कलेक्ट्रेट में नॉमिनेशन भरा।

ये भी पढ़ें- 'काशी के कोतवाल' से आशीर्वाद ले पीएम भरेंगे पर्चा, जाने क्यों है काल भैरव की महिमा अपरंपार

 

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 14 May 2024 at 11:54 IST