अपडेटेड 26 April 2024 at 14:05 IST

VVPAT के फैसले पर अररिया में बोले PM मोदी- मतपेटियां लूटने वालों को SC ने गहरा झटका दिया है

पीएम ने बिहार के अररिया में कहा- देश की सर्वोच्च अदालत ने ऐसा करारा तमाचा मारा है कि ये मुंह ऊंचा कर देख भी नहीं पाएंगे।

Follow :  
×

Share


अररिया में पीएम की रैली | Image: x/ @bjp4india

PM Modi VVPAT Remark: पीएम नरेंद्र मोदी अररिया के फारबिसगंज में सभा को संबोधित करते हुए सु्प्रीम कोर्ट के आदेश का जिक्र किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "RJD, कांग्रेस के INDI गठबंधन को न देश के संविधान की परवाह है और न ही लोकतंत्र की परवाह है। 

पीएम से पहले लोजपा (रा) चीफ चिराग पासवान ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने तेजस्वी के मंच पर उनकी मां के लिए की गई अभद्र टिप्पणी का जिक्र किया। कहा कि RJD वाले मां-बेटियों को खुलेआम बेइज्जत करते हैं। 

गरीबों का अधिकार छीना- पीएम

पीएम ने शीर्ष अदालत के फैसले पर खुशी जताई। उन्होंने कहा- ये वह लोग हैं जिन्होंने दशकों तक बैलट पेपर के बहाने गरीबों का अधिकार छीना। पोलिंग बूथ, बैलट पेपर लूट लिए जाते थे... जब गरीबों को EVM की ताकत मिली है तो चुनाव के दिन लूट करने वालों से बर्दाश्त नहीं हो रहा था... इसलिए वे EVM को हटाना चाहते हैं... लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने मतपेटियों को लूटने इरादा रखने वालों को ऐसा गहरा झटका दिया है कि उनके सारे सपने चूर-चूर हो गए..."

देश के हित में लेंगे बड़े फैसले- पीएम

पीएम ने आगे कहा कि देश के हित में देश और भी बड़े फैसले लेने वाला है। पूरा देश एक ही बात कह रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार। पीएम ने युवा वोटर्स से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि ये चुनाव देश को शक्तिशाली बनाने के लिए है। बिहार की इसमें बड़ी भूमिका है। बिहार को आगे बढ़ाने के लिए आपका सेवक और यहां नीतीश जी पूरी शक्ति से काम कर रहे हैं। इंडी गठबंधन का मकसद है देश के लोगों से छीनना। उन्हें लटकाकर रखना और अपनी तिजोरी भरना।

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 26 April 2024 at 13:43 IST