अपडेटेड 30 May 2024 at 17:18 IST
कौन हैं मन की बात वाली कमला मौसी? जिनके आगे नतमस्तक हुए PM मोदी, सोशल मीडिया पर हो रहीं ट्रेंड
1 जून की वोटिंग से पहले अचानक ओडिशा की कमला मोहराणा सुर्खियों में आ गईं, कौन हैं ये जिनको पीएम ने झुककर प्रणाम किया?
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी दौर की वोटिंग से पहले पीएम 29 मई को ओडिशा पहुंचे। एक बेहद खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर सरफेस होते ही छा गई। इसमें पीएम एक बुजुर्ग महिला का चरण स्पर्श कर आशिर्वाद लेते दिखे। इसके साथ ही पूछा जाने लगा कि आखिर ये हैं कौन? जिनके सामने देश के प्रधानसेवक तक नतमस्तक हो रहे हैं!
ये कमला महराना हैं जिन्हें केंद्रपाड़ा में कमला मौसी के तौर पर पहचाना जाता है। ये वो महिला हैं जिन्हें पीएम बहन कहते हैं और पिछले साल (2023)उनकी कलाइयों पर इनकी राखी भी सजी थी।
केंद्रपाड़ा में पीएम ने पढ़ाया संस्कार पाठ
प्रधानमंत्री मोदी चुनाव प्रचार के दौरान सभा स्थल में मौजूद अपनी बहन से मिले। भावुक पल था। मंच पर पीएम से मिलने कमला पहुंची झुककर उन्हें प्रणाम करने लगीं तो पीएम ने उन्हें रोका और फिर जो हुआ वो अभूतपूर्व और अप्रत्याशित था।
देश के प्रधानमंत्री एक आम सी महिला के चरण रज लेने के लिए घुटनों पर आए और झुक कर बहन का आशिर्वाद लिया। ये वो बहन है जिसका जिक्र पीएम ने रेडियो शो मन की बात में पिछले साल किया था (26 फरवरी 2023, 98वें एपिसोड में)। उनकी खूबियां बताई थीं। विशेषता को परिभाषित करते हुए बताया था कि कैसे ये वेस्ट से वेल्थ बना रही हैं।
कौन हैं कमला?
कमला एक स्वयं सहायता समूह का हिस्सा हैं और 'वेस्ट टू वेल्थ' के साथ ही महिला सशक्तिकरण पर भी काम करती हैं। पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में भी उन्हें बहन कह संबोधित किया था। कहा था- कल्पना ने हाल ही में पीएम मोदी को वेस्ट से बनी हुई राखी भी भेजी थी।
जानें कमला के बारे में खास बातें
कमला महराना ओडिशा के केंद्रपाड़ा की 63 वर्षीय महिला हैं। वह क्षेत्र के गुलनगर इलाके में कमला मौसी के नाम से प्रसिद्ध हैं। कमला एक महिला स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) चलाती हैं। ये समूह बेकार पड़े दूध के पाउच और अन्य प्लास्टिक सामग्री को रिसाईकल कर के से घरेलू सामान बनाता है।
पीएम मोदी की ‘बहन’
बीते साल 26 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 98वें संस्करण में कमला द्वारा कचरे से धन बनाने की पहल का उल्लेख किया था। कमला मौसी के काम पर प्रकाश डालते हुए पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान को एक नया आयाम देने के लिए उनकी प्रशंसा की थी। बोले थे- Waste to Wealth भी स्वच्छ भारत अभियान का एक अहम आयाम है। ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले की बहन कमला मोहराणा स्वयं सहायता समूह चलाती हैं। इस समूह की महिलाएँ दूध के पाउच और दूसरे प्लास्टिक पैकिंग मटीरियल से टोकरियाँ और मोबाइल स्टैंड जैसी अनेक चीज़ें बनाती हैं। ये स्वच्छता के साथ-साथ उनकी आय का भी अच्छा जरिया बन रहा है। अगर हम ठान लें तो स्वच्छ भारत की दिशा में हम बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 30 May 2024 at 17:12 IST