अपडेटेड 3 March 2024 at 09:30 IST

'जय श्री राम...' जब टिकट का हुआ ऐलान तो क्या कर रहे थे पावर स्टार पवन सिंह? वीडियो जीत लेगा दिल

Pawan Singh: बीजेपी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की हॉट सीट आसनसोल का टिकट दिया है। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Follow :  
×

Share


बीजेपी से टिकट मिलने के बाद पवन सिंह का पहला रिएक्शन | Image: instagram

Pawan Singh BJP Candidate for Asansol Seat: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर पवन सिंह अब राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने को तैयार हैं। बीजेपी ने शनिवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए जो 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है उसमें पवन सिंह का भी नाम है। 'लॉलीपॉप लागेलू' गाने पर दुनियाभर को नचाने वाले पवन सिंह अब राजनीति में कदम रखने को तैयार हैं।

बीजेपी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की हॉट सीट आसनसोल का टिकट दिया है। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देख सकते हैं कि जब स्टार एक्टर के नाम का ऐलान हुआ तो वो उस वक्त क्या कर रहे थे। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

नाम का हुआ ऐलान तो क्या कर रहे थे पवन सिंह?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि पवन सिंह एक जिम में हैं। जब लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी हो रही थी तो वो जमीन पर बैठकर व्यायाम कर रहे थे। जैसे ही ये सूचना हुई कि आसनसोल सीट से पवन सिंह को टिकट मिला है तो वहां खड़े उनके साथी झूमने लगे।

माथे पर टिका लगाए पवन सिंह को उनके साथी बधाई देने लगे। इस बीच जिम में मौजूद लोगों ने 'जय श्री राम' और पवन भैया जिंदाबाद के नारे भी लगाए। इसके बाद पवन सिंह अकेले दूसरे कमरे में गए और भगवान के सामने माथा टेककर आशीर्वाद लिया। भोजपुरी स्टार को टिकट मिलने की खबर से खुश साथियों ने मिटाई बांटी।

पवन सिंह ने आसनसोल से टिकट मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया किया। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा, ''मुझे लोकसभा क्षेत्र आसनसोल से उम्मीदवार बनाए जाने के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व भाजपा के सभी माननीय महानुभावों का वंदन, चंदन और अभिवंदन करते हैं।''

इसे भी पढ़ें: प्रज्ञा, प्रवेश और मीनाक्षी सहित वो बड़े नाम जो नहीं लड़ेंगे चुनाव, BJP ने किसका-किसका टिकट काटा?


पश्चिम बंगाल में बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट

कूच बिहार-निशिथ प्रमाणिक
अलीपुरद्वार-मनोज तिग्गा 
बेलूरघाट-डॉ. सुकांता मजूमदार 
मालदा उत्तर-खगेन मुर्मु 
मालदा दक्षिण-रूपा मित्रा चौधरी
बहरामपुर-डॉ. निर्मलकुमार साहा
मुर्शिदाबाद-गौरी शंकर घोष 
राणाघाट-जगन्नाथ सरकार 
बनगांव- शांतनु ठाकुर 
जॉय नगर-डॉ. अशोक भंडारी 
जादवपुर - डॉ. अनिर्बान गांगुली 
हावड़ा-डॉ. रथिन चक्रवर्ती
हुगली-लॉकेट चटर्जी 
कांथी-सौमेंदु अधिकारी 
घाटल-हरिण्मय चट्टोपाध्याय 
पुरुलिया-ज्योतिर्मय सिंह महतो
बांकुड़ा-डॉ. सुभाष सरकार 
बिष्णुपुर-सौमित्र खान 
आसनसोल- पवन सिंह
बोलपुर- प्रिया साहा

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 3 March 2024 at 09:30 IST