अपडेटेड 15 March 2024 at 17:26 IST
Bihar: NDA लिस्ट से पहले पशुपति पारस के बगावती तेवर- हाजीपुर से ही लडूंगा चुनाव, सम्मान न मिला तो...
लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोकजन शक्ति पार्टी के मुखिया और केंद्रीय मंत्री ने पशुपति पारस ने ऐलान किया है कि वो हाजीपुर सीट से ही चुनाव लड़ेंगे।
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोकजन शक्ति पार्टी के मुखिया और केंद्रीय मंत्री ने पशुपति पारस ने ऐलान किया है कि वो हाजीपुर सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे 3 सांसद यहां हैं, जो जहां से चुनाव जीता है वहीं से चुनाव लड़ेगा, ये हमारी पार्टी का फैसला है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 1 महीने के बाद अप्रैल और मई में पूरे देश का लोकसभा का चुनाव होने जा रहा है और संभवत एक-दो दिन में नोटिफिकेशन भी जारी हो जाएगा। एनडीए गठबंधन में हम पार्ट हैं, 2014 से लेकर अब तक हम एनडीए के पार्ट हैं। आज तक बहुत ईमानदारी और वफादारी से हमने एनडीए का साथ दिया है, मित्रता निभाई है।
मैं एनडीए का ईमानदार सहयोगी हूं- पशुपति पारस
पशुपति पारस ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ये सभी देश के बड़े नेता हैं, आज विश्व स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सर्वमान्य नेताओं में है। मैं एनडीए का ईमानदार सहयोगी हूं, हमारे दल से पांच सांसद हैं, तीन सांसद मेरे पास बैठे हुए हैं। भाजपा एनडीए के द्वारा आपके माध्यम से और अखबारों के माध्यम से मुझे जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक हमारी पार्टी को तरजी नहीं दी गई है, उससे हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी निराशा है।
उचित सम्मान नहीं मिला तो फैसले के लिए स्वतंत्र- पशुपति पारस
उन्होंने कहा कि राजनीति करने वाला आदमी कोई साधु की जमात नहीं होता है, राजनीति करने वाले आदमी को जनता के बीच में जाना पड़ता है। यह लोकतंत्र का तकाजा है, लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता सर्वोपरि है, जनता सर्वमान्य है। आज हमारी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक हुई है, इसमें हमारी पार्लियामेंट्री बोर्ड के मेंबर्स का फैसला है कि जब तक कि जब तक भाजपा की लिस्ट जारी नहीं होती है तब तक हमारा और हमारी पार्टी के लोगों का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी अड्डा से आग्रह है कि हमारी पार्टी के जो 5 सांसद हैं उन पर अपने फैसले पर पुनर्विचार करें और जब तक बीजेपी की लिस्ट की घोषणा नहीं होती है तब तक हम लोग इंतजार करेंगे। घोषणा के बाद यदि हमको उचित सम्मान नहीं दिया गया तो हम लोग और हमारी पार्टी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं ।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 15 March 2024 at 17:19 IST