अपडेटेड 29 February 2024 at 18:02 IST

लोकसभा चुनावों में ओवैसी की UP में एंट्री, AIMIM 7 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार, बढ़ेगी INDI की टेंशन

AIMIM यूपी में 7 सीटों पर उम्मीदवार उतरेगी। ओवैसी की पार्टी अपने सातों उम्मीदवारों को मुस्लिम बहुल सीटों पर उतारेगी।

Follow :  
×

Share


AIMIM chief Asaduddin Owaisi | Image: PTI/File

Lok Sabha Elections : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव दिलचस्प होने जा रहे हैं। अब इन चुनावों में 'हैदराबादी भाईजान' यानी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी की एंट्री हो गई है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने यूपी में 7 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। ओवैसी का ये ऐलान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा सकता है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, AIMIM यूपी में 7 सीटों पर उम्मीदवार उतरेगी। ओवैसी की पार्टी अपने सातों उम्मीदवारों को मुस्लिम बहुल सीटों पर उतारेगी। इस सीटों में फिरोजाबाद, बदायूं, मुरादाबाद, संभल, अमोरहा, मेरठ और आजमगढ़ शामिल हैं।

7 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ओवैसी की पार्टी AIMIM!

बता दें कि एआईएमआईएम INDI गठबंधन के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में थी, उन्होंने गठंबंधन से यूपी में 5 सीटें मांगी थी, लेकिन बात न बनने के बाद उन्होंने अकेले ही मैदान में उतरने का फैसला किया है। अब ओवैसी की पार्टी यूपी में सात सीटों पर ताल ठोकेगी।

  • फिरोजाबाद,
  • बदायूं
  • मुरादाबाद,
  • संभल,
  • अमोरहा,
  • मेरठ
  • आजमगढ़

INDI गठबंधन की बढ़ेगी टेंशन

असदुद्दीन ओवैसी के यूपी में लोकसभा चुनाव लड़ने से INDI गठबंधन को तगड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, अखिलेश यादव जिस PDA की बात करते हैं उसमें एक बड़ा हिस्ता अल्पसंख्यकों की भी है, जिसे वो पीडीए का 'ए' कहते हैं। ऐसे में मुस्लिम बहुल सीटों पर AIMIM के उम्मीदवार उतारने का फैसला कहीं न कहीं अखिलेश यादव की उम्मीदें के लिए तो झटका साबित हो सकता है।

यूपी में मौजूदा सियासी समीकरण

यूपी में मौजूदा सियासी समीकरण की बात करें तो NDA में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में निषाद पार्टी, अपना दल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल जैसे दलों के साथ मिलकर मैदान में है। वहीं दूसरी ओर INDI गठबंधन में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस शामिल है। इसी बीच 'भाईजान' की यूपी के चुनावों में एंट्री से मुकाबला दिलचस्प हो गया है।

2022 के विधानसभा चुनाव में उतरी थी AIMIM

यूपी में असदुद्दीन ओवौसी की पार्टी AIMIM साल 2022 में हुए विधानसभा चुनावों में भी हाथ आजमा चुकी है। पार्टी ने 95 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उन्हें किसी भी सीट पर सफलता नहीं मिली। ओवैसी की 2022 में करीब दर्जनभर रैलियां की थीं, बावजूद इसके उनकी पार्टी का खाता तक नहीं खुला। 

इसे भी पढ़ें: असम में कांग्रेस को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए ये कद्दावर नेता

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 29 February 2024 at 17:53 IST