अपडेटेड 7 June 2024 at 20:38 IST
PM मोदी के बगल में जयंत चौधरी के न बैठने पर सपा ने उठाए सवाल, तो RLD का आया जवाब-वो अखिलेश-वखिलेश..
NDA संसदीय दल ने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार PM पद के लिए सर्वसम्मति से चुन लिया।इस बीच INDI ने 13 कुर्सियों को लेकर सवाल खड़े कर दिए!
Jayant Choudhary: देश ने लोकसभा चुनाव 2024 के सबसे बड़े दल के नेता का संबोधन देखा तो विपक्ष की नजरें सिर्फ उन कुर्सियों पर टिकीं जो मंच पर सजी थीं। नया शिगूफा छोड़ा कि 1-1 सीट जीतने वाले दल के नेताओं को तो बैठाया लेकिन 2 सीट जीतने वाले जाटलैंड के जयंत चौधरी को मंच से दूर रखा। सपा ने सभा स्थल का स्क्रीन शॉट शेयर कर कहा ये अपमान है। इस पर रालोद ने करारा जवाब दिया है।
आरएलडी नेता मलूक नागर ने कांग्रेस सपा को कमलनाथ का बयान याद दिला तंज कसा और नसीहत दी कि अपने बारे में सोचें।
कंफ्यूज कांग्रेस...ईवीएम का रोएगी रोना
नागर ने तंज कसा। कहा- जयंत जी की बात छोड़ें समाजवादी पार्टी को कमलनाथ ने कहा था- छोड़ो ये अखिलेश-वखिलेश, वो उसपर ध्यान दें...बैठना कहां है, जयंत जी पर इसका फर्क नहीं पड़ता है। जयंत जी जमीन के आदमी हैं। कहीं कोई भूल चूक हो गई होगी, वो जयंत जी को प्यार करते हैं...मोदी जी ने इशारा दिया है 2029 में हम ताकत के साथ आएंगे, ये फिर ईवीएम का रोना रोएंगे। इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस में कंन्फ्यूजन है।
दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और सपा में बात नहीं बन पाई थी। चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर कलह खुलकर सामने आई थी। सपा को नजरअंदाज किया गया तो नाराज अखिलेश यादव ने कांग्रेस और मध्य प्रदेश के नेताओं पर बेबाक टिप्पणी की। साथ ही उन्होंने कांग्रेस को 'I.N.D.I.A गठबंधन' के तहत लोकसभा चुनाव के लिए बनी एकता पर भी सवाल खड़े किए थे। इसे लेकर ही जब कमलनाथ से सवाल पूछा गया तो बोले- ये अखिलेश वखिलेश कौन है। इसके बाद सपा प्रमुख ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया था।
सपा बोली 'जाटों का अपमान'
सपा मीडिया सेल ने जयंत चौधरी की 4 तस्वीरें साझा की। एक टेक्स्ट के साथ। एक सवाल के साथ कि एक सांसद वाली पार्टी को मंच पर जगह मिल गई लेकिन दो सांसद वाले आरएलडी के नेता को नहीं मिली। देखें पोस्ट-
13 कुर्सियों पर दिखा कौन-कौन?
कुल 13 कुर्सियां सजी थीं। बीच में नरेंद्र मोदी और उनके अगल बगल 6-6 कुर्सियां। मोदी की बाईं ओर चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, एकनाथ शिंदे, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और सबसे आखिर में अनुप्रिया पटेल। मोदी की दाईं ओर जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, एनसीपी के अजित पवार फिर जेडीएस के कुमारस्वामी के बाद आंध्र की आंधी पवन कल्याण बैठे थे। बिहार के 3 नीतीश, मांझी और चिराग तो आंध्र-महाराष्ट्र से 2 मंच पर विराजे। इनके अलावा कर्नाटक और यूपी के सहयोगी दलों के एक-एक नेता शामिल हुए। आंध्र से चंद्रबाबू नायडू और पावर स्टार पवन कल्याण तो एनसीपी के अजित पवार और शिवसेना के एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र से शामिल हुए।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 7 June 2024 at 20:31 IST