अपडेटेड 8 April 2024 at 21:50 IST

Lok Sabha Election 2024: गौतमबुद्ध नगर में इन 15 प्रत्याशियों के नाम फाइनल, 26 अप्रैल को पड़ेंगे वोट

Election: निर्वाचन क्षेत्र से 25 निर्दलीय सहित कुल 34 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किया था, जिनमें से 19 के आवेदन पांच अप्रैल को जांच के बाद खारिज कर दिए गए थे।

Follow :  
×

Share


गौतमबुद्ध नगर में चुनाव | Image: ANI/File

Lok Sabha Election 2024: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है और अब 15 प्रत्याशी इस सीट पर एक-दूसरे से मुकाबला करेंगे।

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि गौतमबुद्ध नगर से लोकसभा चुनाव के लिए किसी भी उम्मीदवार ने सोमवार को नामांकन वापस नहीं लिया। नाम वापस लेने का आखिरी तिथि आठ अप्रैल थी।

26 अप्रैल को होगी वोटिंग

इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्ध नगर सीट से अब 15 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां आम चुनाव-2024 के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। जिला सूचना कार्यालय ने एक बयान में कहा, "गौतमबुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार ने आठ अप्रैल को निर्धारित समय तक अपना नामांकन वापस नहीं लिया।"

19 दावेदारों के आवेदन खारिज

इस निर्वाचन क्षेत्र से 25 निर्दलीय सहित कुल 34 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किया था, जिनमें से 19 के आवेदन पांच अप्रैल को जांच के बाद खारिज कर दिए गए थे।

किसके बीच होगा मुकाबला?

इस सीट पर भाजपा के महेश शर्मा, समाजवादी पार्टी के महेंद्र सिंह नागर, बसपा के राजेंद्र सिंह सोलंकी चुनाव लड़ रहे हैं। अन्य प्रत्याशियों में राजीव मिश्रा (जय हिंद नेशनल पार्टी), नरेश नौटियाल (भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता), मनीष कुमार द्विवेदी (अखिल भारतीय परिवार पार्टी), रण सिंह डूडी (सुपर पावर इंडिया पार्टी), नर्वदेश्वर (सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी), किशोर सिंह (नेशनल पार्टी), भीम प्रकाश जिज्ञासु (वीरों के वीर भारतीय पार्टी) और कुमारी शालू (लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी) के नाम शामिल हैं।

इसके अलावा पराग कौशिक, महकार सिंह, मोहम्मद मुमताज आलम और शिवम आशुतोष निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 26 लाख से ज्यादा मतदाता मतदान कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: पहले लालू, अब खड़गे ने बैठे बिठाए PM मोदी को दे दिया बड़ा मुद्दा, INDI के लिए साबित होगा सेल्फ गोल?

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 8 April 2024 at 21:50 IST