अपडेटेड 26 April 2024 at 10:35 IST
विपक्ष चुनाव छोड़कर भाग गया, हम तो मैदान में...', दूसरे चरण के इलेक्शन पर बोले वीडी शर्मा
खजुराहो सीट से उम्मीदवार वीडी शर्मा ने दूसरे फेज के मतदान को लेकर अपनी राय रखी। दावा किया कि जीत पक्की है क्योंकि भगवान और जनता का आशीर्वाद उनके साथ है।
Khajuraho Lok Sabha Seat: खजुराहो में दमदार दावेदार के तौर पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जीत को लेकर आश्वस्त हैं। इस कॉन्फिडेंट की वजह भी बताते हैं। ये कि भगवान और जनता का आशीर्वाद उनके साथ है और यही आशीष उन्हें जीत दिलाएगी।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इनमें सतना, रीवा, दमोह, खजुराहो, टीकमगढ़ और होशंगाबाद की सीटें शामिल हैं।
पीएम को लेकर लोगों का संकल्प
रिपब्लिक से बात करते हुए वीडी शर्मा ने अपनी राय जाहिर की। कहा- भगवान का आशीर्वाद है , जनता का आशीर्वाद है , जनता जिताएगी...आज खजुराहो लोगसभा में लोगों ने PM को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया है।
विपक्ष को लिया आड़े हाथ
विपक्ष के हमले उनके सवालों को लेकर भी अपनी बात रखी। तंज कसा-हम तो चुनाव लड़ते हैं , ये लोग तो भाग गए चुनाव छोड़कर , लेकिन तीसरी बार मोदी जी को PM बनाना है। व
वहीं, मंगलसूत्र पॉलिटिक्स पर भी कांग्रेस की बखिया उधेड़ी। बोले - कांग्रेस ने घोषणा पत्र में कहा है ये तो जनता जानती है...प्रियंका इमोशनल करने की कोशिश कर रही हैं... ये ठगबंधन हैं , लेकिन जनता ने इनको पहचान लिया है। सैम पित्रोदा हो या बाकी हो ये सब इसी प्रकार के चरित्र के लोग हैं , जनता की हकीकत जानती है और भाजपा को प्रचंड जीत दिलाकर जवाब देगी ।
बीजेपी दमदार
खजुराहो लोकसभा सीट में कुल 8 विधानसभाएं शामिल हैं। विधानसभा चुनाव 2023 में सभी पर भाजपा के खाते में गई थी। चंदला, राजनगर, पवई, गुन्नौर, पन्ना, विजयराघवगढ़, मुड़वारा और बहोरीबंद विधासभा सीटें शामिल हैं। बीजेपी क्लीन स्वीप कर चुकी है इसलिए शर्मा कांफिडेंट हैं।
शायद यही वजह है कि मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट में से सिर्फ खजुराहो सीट पर कांग्रेस ने प्रत्याशी नहीं उतारा और गठबंधन के घटक दल समाजवादी पार्टी के खाते में सीट आई। यहां से मीरा यादव को उतारा गया। चुनाव आयोग ने नामांकन की जांच के बाद उनके पर्चे को निरस्त कर दिया। इसके बाद इंडिया गठबंधन ने फॉरवर्ड ब्लॉक आर बी प्रजापति को अपना समर्थन दिया।
खजुराहो का जातीय समीकरण
खजुराहो लोकसभा सीट पर 19 लाख 94 हजार 330 मतदाता हैं, जिनमें से करीब 19 फीसदी एससी वोटर्स हैं। 15 फीसदी एसटी और 3 फीसदी मुस्लिम हैं। इसके अलावा बौद्ध, सिख, जैन, क्रिश्चिय मतदाता भी हैं, लेकिन उनकी संख्या 1 फीसदी से भी कम है। इस सीट पर बड़ी संख्या में ओबीसी और सामान्य मतदाताओं की संख्या है। यही निर्णायक भूमिका में भी रहते हैं।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 26 April 2024 at 10:35 IST