अपडेटेड 1 May 2024 at 18:08 IST

कान खोलकर सुन लो कांग्रेस वालो, जब तक मोदी जिंदा है,धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देने दूंगा- PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस वाले कान खोलकर सुन लें। ये मोदी है, मोदी जब तक जिंदा है, मैं तुम्हें कभी भी धर्म के आधार पर आरक्षण का खेल खेलने नहीं दूंगा।

Follow :  
×

Share


PM Narendara Modi | Image: X- @BJP4India

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव का मौसम चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) धुंआधार प्रचार कर रहे हैं। गुजरात के बनासकांठा में पीएम ने विजय विश्वास सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस वाले और उनकी जमात कान खोलकर सुन लें। ये मोदी है, मोदी जब तक जिंदा है, मैं तुम्हें कभी भी धर्म के आधार पर आरक्षण का खेल खेलने नहीं दूंगा। SC-ST, OBC और सामान्य वर्ग के गरीबों को जो आरक्षण मिला है संविधान के तहत मिला है। मैं आज कांग्रेस के शहजादे को, कांग्रेस पार्टी को और कांग्रेस के सारे गाजे-बाजे बजाने वाली जमात को चुनौती देता हूं कि अगर उनमें हिम्मत है तो घोषणा करें कि वे कभी भी धर्म के आधार पर न आरक्षण का दुरुपयोग करेंगे, न संविधान में खिलवाड़ करेंगे, न ही धर्म के आधार पर किसी को आरक्षण देंगे।

आरक्षण के नाम पर लोगों में झूठ फैला रहा INDI गठबंधन- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि 2024 में कांग्रेस और INDI गठबंधन फिर से झूठ लेकर मैदान में आए हैं, उनकी इकोसिस्टम भी इस झूठ को हवा दे रहा है। वे संविधान दिखाते हैं, आरक्षण ले लेंगे इसका डर दिखाते हैं, पूरी तरह मनगढंत गपबाजी करना ही उनका काम है।

पहले चरण में पस्त, दूसरे चरण में INDI गठबंधन ध्वस्त- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव के दो चरण पूरे हुए हैं। पहले चरण में INDI गठबंधन पस्त पड़ा और दूसरे में ध्वस्त हो गया। यहां पड़ोस में राजस्थान का चुनाव पूरा हो गया है। राजस्थान में उन्हें एक सीट मिलने की संभावना नहीं बची है, इसलिए INDI गठबंधन बौखलाहट में कुछ भी कर रहा है।

मोहब्बत की दुकान नहीं फेक फैक्ट्री है- पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि ये लोग मोहब्बत की दुकान चलाने के लिए निकले थे। अब मोहब्बत की दुकान में फेक वीडियो का बाजार खोल दिया है। अब चुनाव में इनकी बातें नहीं चलती है तो फर्जी वीडियो बनाकर चला रहे हैं। आप कल्पना कीजिए, जिस पार्टी ने 60 साल तक देश पर राज किया, उनके इतने सारे प्रधानमंत्री रहे, मंत्री रहे, जनता के पास जाने के लिए उनकी जुबान पर सत्य नाम का शब्द नहीं है। जिसे ये मोहब्बत की दुकान कहते थे वो दरअसल फेक फैक्ट्री है।

इसे भी पढ़ें: 2014 में चायवाले का मजाक, 2019 में चौकीदार चोर है; 2024 में आरक्षण पर झूठ, सबक सिखाएगी जनता-PM मोदी

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 1 May 2024 at 18:07 IST