अपडेटेड 19 March 2024 at 20:17 IST
अमित शाह से मुलाकात के बाद राज ठाकरे लौटे मुंबई, NDA में एंट्री पर जल्द होगा फैसला!
इसके पहले राज ठाकरे सोमवार को दिल्ली पहुंचे और जब वह शाह से मिले तब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे भी मौजूद थे।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने मंगलवार (19 मार्च) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की। जब मीडिया ने राज ठाकरे से इस मुलाकात के बारे में बातचीत की तो उन्होंने बताया कि हमारी सकारात्मक बातचीत हुई है। आने वाले 2-4 दिनों में जो निर्णय होगा वो भी सामने आ जाएगा। हमने कितनी सीटों पर बात की वो छोड़िए लेकिन जो भी हमारी बातचीत हुई है वो काफी फलदायी रही। पार्टी हाईकमान निर्णय लेता है उसे ही तय करना है कि इलेक्शन में किसे कहां से खड़ा करना है। ऐसा ही हमारी पार्टी में भी होता है।
इसके पहले राज ठाकरे सोमवार को दिल्ली पहुंचे और जब वह शाह से मिले तब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे भी मौजूद थे। अगर राज ठाकरे की पार्टी MNS का गठबंधन NDA से हो जाता है तो मनसे को मुंबई में एक सीट दी जा सकती है। मुंबई में राज ठाकरे के चचेरे भाई और शिवसेना (यूबीटी) की अगुवई वाली शिवसेना का काफी प्रभाव है। जब शिवसेना एकजुट थी तब राज ठाकरे ने इससे नाता तोड़ लिया था। बाद में शिवसेना की अगुवाई उद्धव ठाकरे ने की।
शाह से मुलाकात के बाद मुंबई पहु्ंचे राज ठाकरे
राज ठाकरे के अच्छा वक्ता होने के बावजूद उनकी मनसे खासा प्रभाव नहीं डाल सकी। राज ठाकरे की ओर से उत्तर भारतीयों को लेकर अतीत में दिए गए विवादित बयानों की भाजपा समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने तीखी आलोचना की थी। राज ठाकरे जी कल दिल्ली गए थे दिल्ली में उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद वो मुंबई पहुंचे हैं।
ये मुलाकात आश्चर्यजनक नहींः शरद पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने मंगलवार को कहा कि राज ठाकरे की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात आश्चर्यजनक नहीं है क्योंकि पहले से ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख की भाजपा से निकटता के संकेत थे। राकांपा (शरदचंद्र पवार) के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने दावा किया कि मनसे नेता ठाकरे केंद्रीय एजेंसियों की जांच के दायरे में हैं और वह अपनी पार्टी को बचाने की कोशिश करते रहे हैं।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 19 March 2024 at 20:17 IST