अपडेटेड 22 March 2024 at 18:07 IST

चुनाव प्रचार के दौरान मेरी जाति का जिक्र किया जाता है तो ये दुर्भाग्यपूर्ण: पंकजा मुंडे

पंकजा मुंडे पिछली देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री थीं। मुंडे 2019 के विधानसभा चुनाव में पारली सीट पर अपने चचेरे भाई धनंजय मुंडे से हार गई थीं।

Follow :  
×

Share


बीजेपी उम्मीदवार पंकजा मुंडे | Image: Facebook/File

Maharashtra News: महाराष्ट्र में बीड लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार पंकजा मुंडे ने शुक्रवार को कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान यदि उनकी जाति का उल्लेख किया जाता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा।

मुंडे ने कहा कि उन्होंने पार्टी के सहकर्मी एवं पुणे लोकसभा सीट से उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल से वहां मुलाकात की और अहमदनगर में भी नेताओं से मुलाकात की, लेकिन उन्हें ऐसा नहीं लगा कि महाराष्ट्र में जातिवाद है।

पंकजा मुंडे ने किया जीत का दावा

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हालांकि, बीड लोकसभा क्षेत्र में अपना चुनाव प्रचार शुरू करने के बाद यदि मेरी जाति का जिक्र किया जाता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा।’’ मुंडे ने यह दावा भी किया कि मराठा कोटा आंदोलन का इस चुनाव में जीत की उनकी संभावना पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

वह पूर्ववर्ती देवेन्द्र फडणवीस सरकार में मंत्री थीं। मुंडे 2019 के विधानसभा चुनाव में पारली सीट पर अपने चचेरे भाई एवं राकांपा नेता धनंजय मुंडे से हार गई थीं।

(PTI-भाषा इनपुट)

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 22 March 2024 at 18:07 IST