अपडेटेड 3 May 2024 at 14:00 IST
अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा ने दाखिल किया नामांकन, बोले- रण तो जनता के हाथ में मगर...
अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया।
कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने शुक्रवार को गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाला अमेठी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने पाचंवें चरण के नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन दो सीट रायबरेली और अमेठी के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया।
कांग्रेस पार्टी द्वारा केएल शर्मा ने नाम की घोषणा होते ही सियासी बयानबाजी शुरू हो गई। विपक्ष इसे कांग्रेस की चुनाव से पहले हार को स्वीकार करना मान रही है। वहीं,कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को अपने पारिवारिक सीट की जिम्मेदारी दी है। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि यहां मेहनत करूं। मैं 40 साल से इस क्षेत्र की सेवा कर रहा हूं। मैंने राजीव गांधी के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। जनता का भरोसा जीतने की पूरी कोशिश होगी।
केएल शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया
पाचंवें चरण के नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले प्रियंका गांधी ने उनसे मुलाकात की। अमेठी पहुंचने के तुरंत बाद पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी गौरीगंज स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचीं और शर्मा से मुलाकात की। इसके बाद बाद केएल शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया।
हार-जीत पर क्या बोले केएल शर्मा?
नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने कहा, यहां का रण तो जनता के हाथ में है वो किसे जिताएगी और किसे हराएगी। हमारा संगठन यहां पहले से काम कर रहा है और हम उसी के बल पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। जनता बहुत पहले ही मन बना लेती है। चुनाव तो औपचारिकता है। जनता अपने मन में पहले ही धारणा बना लेती है कि पहले जिसे मतदान दिया गया था वो सही था या गलत।
केएल शर्मा नें गांधी परिवार का जताया आभार
अमेठी से प्रत्याशी बनाए जाने पर केएल शर्मा ने पार्टी का आभार जताते हुए अपने X हैंडल पर लिखा,गांधी परिवार ने अपने खून पसीने से सींची धरती पर मुझ जैसे कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाया ये कर्ज मैं कभी नहीं उतार पाउंगा। राहुल जी का परिवार अमेठी इस बार विश्वास दिलाता है की अब गलती नहीं करेगा, कांग्रेस जीतेगी। सोनिया गाँधी जी, प्रियंका जी और राहुल जी का आभार।
स्मृति ईरानी से होगा मुकाबला
बता दें कि अमेठी से इस बार भी बीजेपी ने स्मृति ईरानी पर ही भरोसा जताई है। स्मृति ईरानी 2014 में चुनाव हार गई थी। मगर 2019 में बड़ा परिवर्तन करते हुए राहुल को मात दे दी थी। उम्मीद है केएल शर्मा और स्मृति के बीच यहां कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 3 May 2024 at 14:00 IST