अपडेटेड 1 March 2024 at 12:02 IST
मोदी-शाह जैसे दिग्गजों के नाम या कमजोर सीट पर फोकस, BJP की पहली लिस्ट होगी चौंकाने वाली!
बीजेपी की पहली सूची में पीएम मोदी और अमित शाह जैसे दिग्गजों के नाम शामिल होने की उम्मीद है। 2019 के चुनाव के समय दिग्गजों ने नाम पहली ही लिस्ट में थे।
Lok Sabha Election : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी चौसर बिछने लगी है। इसी चौसर पर राजनीतिक पार्टियां दांव चलने की तैयारी में हैं। ठीक उसके पहले तलाश जिताऊ चेहरों की है। वो चेहरे, जिनमें वोट खींचने की ताकत हो। हर राजनीतिक दल की कोशिश यही है और इसी कोशिश के बीच भारतीय जनता पार्टी की तैयारी बड़ी है। बीजेपी को इस बार खुद 370 का आंकड़ा छूना है तो उनके NDA के लिए 400 पार का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस स्थिति में अब बीजेपी की कोशिश भी यही है और उम्मीद भी यही है कि उन चेहरों पर दांव लगाया जाए, वो जीत का झंडा बुलंद कर सकें। इन सबके बीच एक बात तो पक्की है कि बीजेपी के उम्मीदवारों की टिस्ट इस बार जरूर चौंकाने वाली होगी।
लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी नेताओं के दरवाजों पर भारी भीड़ रही। फिर यहां से ज्यादा हलचल बीजेपी के मुख्यालय पर थी। वो इसलिए कि गुरुवार को बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक थी, जिसमें करीब 17 राज्यों की लोकसभा सीटों पर चर्चा हुई। सूत्र बताते हैं कि 155 से ज्यादा सीटों पर मुहर लगाई जा चुकी है, जिसकी सूची एक-दो दिन में जारी की जा सकती है।
अक्सर भारतीय जनता पार्टी चुनावों की तारीखों के बाद ही उम्मीदवारों की घोषणा करती रही है। 2019 के लोकसभा चुनावों में भी यही क्रम बीजेपी ने रखा था। हालांकि अभी मौजूदा स्थिति में बीजेपी चुनावी तारीखों की घोषणा से पहले लिस्ट जारी करने लगी है। पिछले दिनों 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में इसके उदाहरण देखे जा चुके हैं। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द बीजेपी की पहली लिस्ट सामने आ सकती है।
पहली लिस्ट में होगा दिग्गज चेहरों का नाम!
सूत्रों के मुताबिक, पहली सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जैसे दिग्गजों के नाम शामिल होने की उम्मीद है। साल 2019 के चुनाव के समय बीजेपी की पहली सूची में नरेंद्र मोदी और अमित शाह के भी नाम शामिल थे। शाह उस समय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। उन्होंने गांधीनगर से पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा था।
कमजोर सीट पर होगा फोकस!
सूत्र ये भी बताते हैं कि कई ऐसी सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा सकती है, जिन पर 2019 के चुनावों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। पार्टी ने 2019 में हार वाली जिन सीटों पर विशेष ध्यान देने की योजना बनाई है, उन पर प्रत्याशियों के नाम पहली सूची में सामने आ सकते हैं। पिछले दिनों 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में यही पैटर्न देखा भी गया था। बीजेपी ने खासकर उन सीटों पर जो पांच साल पहले वो हार गई थी, पहले उम्मीदवार उतारे थे। शायद बीजेपी अभी लोकसभा चुनाव में इसी पहल को बरकरार रख सकती है।
पहली लिस्ट में तेलंगाना से 4-5 चेहरे होंगे
सूत्रों ने संकेत दिया कि तेलंगाना से 4-5 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द ही की जा सकती है। तीन मौजूदा सांसदों जी किशन रेड्डी, बंदी संजय कुमार और अरविंद धर्मपुरी को भी दोबारा टिकट मिल सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा हुई। असम में बीजेपी 11 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल डिब्रूगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं, जबकि राज्य मंत्री रामेश्वर तेली को राज्यसभा भेजा जा सकता है।
यूपी में 75 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है BJP
यूपी की करीब 50 सीट पर उम्मीदवार लगभग तय हुए हैं। पहली सूची में करीब 25-30 उम्मीदवारों के नाम आ सकते हैं। उत्तर प्रदेश में सहयोगी दलों के लिए 5 सीटें बीजेपी छोड़ेगी। 75 सीटों पर बीजेपी लड़ेगी चुनाव, जिसमें 74 पर बीजेपी उम्मीदवार और एक सीट पर निषाद पार्टी का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा। अपना दल एस और रालोद के लिए बीजेपी दो-दो सीटें छोड़ेगी। सुभासपा को बीजेपी एक सीट देगी।
चुनाव समिति की बैठक में और क्या हुआ?
बैठक में कई राज्यों के दिग्गज नेता मौजूद थे। छत्तीसगढ़, राजस्थान, केरल, गुजरात, झारखंड और उत्तराखंड के बीजेपी नेताओं के साथ उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा हुई। जम्मू की सीटों के लिए उम्मीदवारों पर भी चर्चा हुई, जबकि कश्मीर के लिए अगली बैठक में विचार-विमर्श किया जाएगा। दिल्ली की दो से तीन सीटों पर भी चर्चा हुई, लेकिन बैठकों का एक और दौर होगा। गोवा में एक सीट पर उम्मीदवार तय हो चुके हैं, जबकि एक सीट पर अभी फैसला होना बाकी है।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 1 March 2024 at 09:42 IST