अपडेटेड 14 March 2024 at 15:46 IST
Lok Sabha Elections: पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर की पत्नी BJP में शामिल, पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका
कांग्रेस की निलंबित सांसद और पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर की पत्नी Preneet Kaur BJP में शामिल, पटियाला से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं।
Preneet Kaur Join BJP: कांग्रेस की निलंबित सांसद परनीत कौर आज BJP में शामिल हो गईं हैं और अब अटकलें लग रही है कि वह पटियाला से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। उनके पति यानी पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और बेटी जयइंद्र कौर पहले ही पार्टी का दामन थाम चुके हैं। परनीत कौर कुछ समय से बीजेपी के कार्यक्रमों में शामिल भी हो रही थी, तभी से उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं जोरों पर थी।
पिछले साल फरवरी में परनीत कौर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद पटियाला से सांसद परनीत कौर ने बीजेपी मुख्यालय में पार्टी महासचिव विनोद तावड़े, तरुण चुघ, अरुण सिंह, पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ और राज्य के प्रभारी और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौजूदगी में भगवा दल की सदस्यता ग्रहण कर ली।
BJP में शामिल होकर परनीत कौर ने खुशी जताई
परनीत कौर के शामिल होने के बाद विनोद तावड़े ने कहा, ‘परनीत कौर जैसे जनप्रतिनिधि के BJP में आने से पंजाब में बीजेपी मजबूत होगी।’ वहीं परनीत कौर ने बीजेपी में शामिल होने पर खुशी जताई और कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम और उनकी नीतियों से प्रभावित हुई हैं।
PM के नेतृत्व में देश का भविष्य सुरक्षित- परनीत कौर
परनीत कौर ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ही वह शख्सियत हैं जिनके नेतृत्व में हमारे बच्चों और देश का भविष्य सुरक्षित है। मैं उनके साथ जुड़कर काम करना चाहती हूं। आज वह समय आ गया है जब सभी को देश की तरक्की के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एकत्र हो जाना चाहिए।’’
विदेश राज्य मंत्री भी रह चुकी हैं परनीत कौर
बता दें मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार में परनीत कौर विदेश राज्य मंत्री थीं। जिसके बाद 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाने का फैसला किया था और उनकी जगह चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया था।
पंजाब के पूर्व CM अमरिंदर सिंह भी हुए थे बीजेपी में शामिल
चुनाव से पहले अमरिंदर सिंह ने अपनी अलग पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) का गठन किया था। परनीत कौर ने विधानसभा चुनाव में अपने पति के लिए प्रचार भी किया था। इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। जिसके बाद चुनाव में कुछ खास सफलता न मिलने के बाद अमरिंदर सिंह अपने समर्थकों के साथ BJP में शामिल हो गए थे।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 14 March 2024 at 15:26 IST