अपडेटेड 2 June 2024 at 08:54 IST
गमछा डाल पोलिंग बूथ पहुंचे लालू यादव, छपा था कुछ ऐसा कि बीजेपी ने चुनाव आयोग से की शिकायत
लालू प्रसाद अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह वाला गमछा गले में डाल कर मतदान केंद्र पर पहुंचे, जिसकी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने निर्वाचन आयोग से शिकायत दर्ज करायी
Lalu Prasad Yadav News: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह वाला गमछा गले में डाल कर मतदान केंद्र पर पहुंचे, जिसकी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने निर्वाचन आयोग से शिकायत दर्ज करायी है।
बिहार प्रदेश भाजपा के मुख्यालय प्रभारी दीपक वर्मा सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने निर्वाचन आयोग को एक पत्र लिखकर आरोप लगाया, ‘‘लालू प्रसाद द्वारा अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह को प्रदर्शित करने वाला हरे रंग के पट्टे में लालटेन बना हुआ गमछा गले में लपेट कर मतदान केन्द्र पर मतदान के लिए गये, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि वह मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर राजद के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे, इसकी वजह से मतदान प्रभावित हो रहा है।’’
भाजपा नेताओं ने इस मामले में लालू प्रसाद यादव के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया जाए एवं उचित कानुनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। लालू, अपनी पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा बेटी रोहिणी आचार्य के साथ पटना साहिब संसदीय क्षेत्र अंतर्गत वेटरनेरी कॉलेज स्थित एक मतदान केंद्र पर आज मतदान करने पहुंचे थे।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 2 June 2024 at 08:53 IST