अपडेटेड 4 June 2024 at 08:26 IST

Lok Sabha Election Result: 'मेरे सपने में आई EVM बोली दुखी हूं...', रवि किशन ने क्यों कहा ऐसा?

Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के परिणाम के बीच बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन ने कहा कि ईवीएम ने मेरे सपने में आकर कहा कि वो दुखी है।

Follow :  
×

Share


रवि किशन | Image: Republic

लोकसभा चुनाव के सात चरणों का मतदान खत्म हो चु़का है। चुनाव के परिणाम जानने के लिए बस कुछ वक्त का इंतजार और करना होगा। 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। थोड़ी ही देर में शुरुआती रुझान आने लगेंगे। तमाम राजनीतिक दलों में अपनी-अपनी पार्टी को लेकर जोश भी देखा जा रहा है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवि किशन ने कहा है कि ईवीएम ने मेरे सपने में आकर कहा कि वो बहुत दुखी है।

गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन ने कहा, "ईवीएम बहुत दुखी है। मेरे सपने में आकर बोली कि मैं बहुत दुखी हूं, जब कांग्रेस जीतती है, तो मैं बहुत अच्छी हूं। जब बीजेपी जीतती है तो मैं बदनाम हो जाती हूं। ईवीएम को इंडी गठबंधन की हाय लगेगी, ये लोग ईवीएम की बद्दुआ ले रहे हैं।"

विरोधियों की लगेगी लंका- रवि किशन

बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन ने कहा, "विरोधियों की लंका लगेगी। पूरे विश्व की निगाहें भारत के चुनावी नतीजों पर रहेगी। बाजार अच्छा उठेगा।  भारत नया अध्याय लिखने जा रहा है। भारत ने अपने नेता पर भरोसा दिखाया है। भारत ने अपने नेता पर भरोसा दिखाया है जिसका नाम नरेंद्र मोदी है।"

वो देश का चटनी-अचार बना देंगे: रवि किशन

उन्होंने इंडी गठबंधन पर जोरदार हमला किया और कहा कि ये लोग देश का चटनी-अचार बनमा देंगे। रवि किशन ने कहा, "ये 26 दल हैं। ऐसे में 6 महीने हर एक प्रधानमंत्री बनने के हिस्से में आएगा। मुझे लग रहा है कि इंडी अलायंस का ढाई महीने का प्लानिंग हुआ होगा। 26 दलों ने प्लान किया होगा कि अगर हम लोग पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकते हैं, तो अलायंस के लोग हर 2/5 महीने में प्रधानमंत्री बन पाएंगे।" उन्होंने कहा कि ये लोग देश का चटनी और अचार बना देंगे। ऐसे में एक्जिट पोल के नतीजों से ये सपने चकनाचूर हो गए होंगे।

इसे भी पढ़ें: LS Election Result 2024: इस लोकसभा सीट पर अगर BJP जीती तो फिर होगा उपचुनाव, ये है वजह
 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 4 June 2024 at 08:20 IST