अपडेटेड 31 May 2024 at 18:26 IST

Lok Sabha Election: पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर कुल 328 उम्मीदवार मैदान में, सबसे ज्यादा किस सीट पर?

पंजाब में लोकसभा चुनावों की 13 सीटों के लिए सातवें चरण में वोटिंग होगी। 1 जून को होने वाले मतदान के लिए 13 सीटों पर 328 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Follow :  
×

Share


Punjab, Lok Sabha Election | Image: ANI

लोमस झा

Lok Sabha Election: पंजाब में लोकसभा चुनावों की 13 सीटों के लिए सातवें चरण में वोटिंग होगी। 1 जून को होने वाले मतदान के लिए 13 सीटों पर 328 उम्मीदवार मैदान में हैं। पंजाब में नामांकन वापसी की अंतिम तिथि तक कुल 25 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। इससे पहले, राज्य में 466 उम्मीदवारों ने 598 नामांकन पत्र दाखिल किए थे और कागजात के सत्यापन और पत्रों की वापसी के बाद, कुल उम्मीदवारों की संख्या 328 हो गई है, जिनमें 302 पुरुष और 26 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।  लुधियाना लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 43 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।   

पंजाब में कल होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। करीब 70,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। इनमें पंजाब पुलिस के अलावा केंद्रीय सशस्त्रबल के जवान भी शामिल हैं। संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जा रही है।

किस सीट पर कितने उम्मीदवार मैदान में?

गुरदासपुर से 26 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 23 पुरुष और 3 महिलाएं हैं, जबकि अमृतसर से 30 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 26 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं। खडूर साहिब से 27 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें सभी उम्मीदवार पुरुष हैं। जालंधर से 20 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 17 पुरुष और 3 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। कुल 16 उम्मीदवारों में से 14 पुरुष और 2 महिला उम्मीदवार होशियारपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। आनंदपुर साहिब से कुल 28 उम्मीदवारों में से 26 पुरुष और 2 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं।

लुधियाना सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार

लुधियाना से 43 उम्मीदवारों में से 41 पुरुष और 2 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं। कुल 14 उम्मीदवारों में से 13 पुरुष और 1 महिला उम्मीदवार फतेहगढ़ साहिब से चुनाव लड़ रहे हैं। फरीदकोट से कुल 28 उम्मीदवारों में से 26 पुरुष और 2 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं। फिरोजपुर से कुल 29 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें सभी पुरुष हैं. बठिंडा से कुल 18 उम्मीदवारों में 15 पुरुष और 3 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. 23 उम्मीदवारों में से 22 पुरुष और 1 महिला उम्मीदवार संगरूर से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि 26 उम्मीदवारों में से 23 पुरुष और 3 महिला उम्मीदवार पटियाला से चुनाव लड़ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : 'साइलेंट वोटर'बनेगा जीत का बड़ा फैक्टर?Voting Percentage में जोरदार उछाल

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 31 May 2024 at 18:15 IST