अपडेटेड 20 May 2024 at 15:47 IST

चटक लाल सूट, कलाइयों में चूड़ा, हाथों में EVM... लखनऊ में सुर्खियों में ये खूबसूरत मतदान अधिकारी

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच लाल रंग के सूट में वायरल हुई महिला शिखा चौहान ने रिपब्लिक से की खास बातचीत।

Follow :  
×

Share


लखनऊ पोलिंग बूथ से लाल सूट में वायरल हुई महिला शिखा चौहान। | Image: Republic

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण की वोटिंग जारी है। बीते लोकसभा चुनाव में पीले रंग की साड़ी में रीना द्विवेदी नाम कि पोलिंग अधिकारी वायरल हुई थीं। रीना ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भी खूब सुर्खियां बटोरी। वहीं इस बार पीली साड़ी नहीं बल्कि चटक लाल रंग के सलवार में हाथों में चूड़ा पहने और मांग में सिंदूर लगाए, शिखा चौहान नाम की महिला लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही हैं। हमने रिपब्लिक मीडिया से इस बारे में एक्सक्लूसिव बातचीत की और उनके बारे में करीब से जाना।

शिखा से जब सवाल पूछा गया कि वो सोशल मीडिया पर लाल रंग के सलवार में खूब वायरल हो रही हैं। उन्हें कैसा महसूस हो रहा है? इसपर शिखा ने जवाब दिया- ये मेरी पहली पोलिंग ड्यूटी थी। मेरा जोश बहुत हाई है, मैं अपने काम को लेकर बहुत एक्साइटेड थी। ऐसे में जब मैं वायरल हुई तो मुझे और भी ज्यादा खुशी हुई। लाल रंग वैसे भी बेहद आकर्षक होता है। इसलिए मैं सबकी नजरों में आ गई।

उनसे जब पूछा गया कि एक महिला होने के नाते फील्ड वर्क का अनुभव कैसा रहा। इसपर शिखा ने बताया कि बतौर महिला फील्ड वर्क करना अपने आप में बेहद एक्साइटिंग काम है। मेरी टीम में कई महिलाओं को पोलिंग ड्यूटी का मौके दिया गया, लेकिन सभी ने मना कर दिया। मेरे लिए ये एक अच्छा अवसर था। मैंने फील्ड ड्यूटी लिया और यहां पहुंच गई। पोलिंग ड्यूटी इसलिए भी खास है, क्योंकि मैं पहली बार ये कर रही हूं।

वहीं फील्ड ड्यूटी के दौरान कठिनाइयों को लेकर उन्होंने कहा कि फील्ड ड्यूटी में वैसे तो सबकुछ सही है, लेकिन महिलाओं को अगर फील्ड वर्क पर रखा जाता हैं, तो उनके लिए चेंजिंग रूम और वाशरूम की खास व्यवस्थाएं होनी चाहिए।

'हक की बात करती हैं तो ड्यूटी भी निभाएं'

उन्होंने देश की महिलाओं और लड़कियों को संदेश भी दिया। शिखा ने कहा कि महिलाएं और लड़कियां फेक फैमिनिजम के चक्कर में ना पड़ें। अगर आप अपने हक की बात करती हैं तो हक से पहले फर्ज भी निभाएं। कई महिलाएं ऐसी होती हैं, जिनकी ये सोच होती है कि मैं महिला हूं तो मुझे इसका थोड़ा ज्यादा लाभ मिलना चाहिए। इसे बदलने की जरुरत है।

परिवार ने दिया भरपूर साथ

शिखा की पढ़ाई-लिखाई सबकुछ लखनऊ में ही हुआ है। इस वक्त वो लखनऊ में ही जॉब भी कर रही हैं। उन्होंने साल 2012 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में मास्टर की डिग्री हासिल की। इसके बाद 2013 में उन्होंने अपनी फील्ड बदला और बैंकिंग सेक्टर में आ गईं। शिखा बताती हैं कि उनके परिवार की ओर से उन्हें काफी सपोर्ट मिलता है। वो जो करना चाहती थीं, उनके माता-पिता ने उनका सपोर्ट किया।

शिखा ने हाल ही में बिजनेस मैन से शादी की। और उनका कहना है कि ससुराल में भी उन्हें काफी सपोर्ट मिलता है। शिखा जिस तरह से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं, इससे उन्हें काफी खुशी का अनुभव हो रहा है।

महिला वोटरों में दिख रहा काफी उत्साह

लोकसभा चुनाव के बीच शिखा ने लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लोगों में चुनाव को लेकर काफी उत्साह है और इतनी कड़ी धूप और गर्मी में भी वोट देने आ रहे हैं। शिखा ने ये भी बताया कि वोटिंग सेंटरों पर महिला वोटर्स की संख्या ज्यादा देखने को मिल रही है। महिला वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि एक वोट देश का भविष्य बदल सकता है। इसलिए सभी को बाहर निकलना चाहिए और वोट देना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: 5वें चरण की वोटिंग से पहले PM मोदी की अपील, 'मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं...बढ़-चढ़कर लें हिस्सा'

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 20 May 2024 at 15:22 IST