अपडेटेड 18 April 2024 at 11:17 IST
सारण में लालू के सामने ही RJD नेता सुनील ये क्या बोल गए- 'रोहिणी आचार्य को भारी वोट से हराइए...'
RJD के कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव बुधवार को छपरा के रौजा स्थित अपने प्रधान कार्यालय पहुंचे हुए थे।
Rohini Acharya: RJD के कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव बुधवार को छपरा के रौजा स्थित अपने प्रधान कार्यालय पहुंचे हुए थे। वहां पर सभा को संबोधित करते हुए एक नेताजी की जुबान फिसल गई। राष्ट्रीय जनता दल के एमएलसी सुनील सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद की बेटी और सारण सीट से आरजेडी उम्मीदवार डॉ. रोहिणी आचार्य को हराने की अपील कर डाली।
भाषण के दौरान अचनाक सुनील कुमार सिंह की जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा,'आरजेडी नेताओं से मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि रोहिणी आचार्य को इतने भारी वोट से हराइए।' हालांकि, जुबान फिसलने के कुछ देर बाद ही सुनील कुमार सिंह को इसका अहसास हो गया और उन्होंने डैमेज कंट्रोल करते हुए कहा,'अरे...अरे मतलब उन्हें जिताइए कि आने वाला इतिहास भी रोहिणी आचार्य को याद करे।'
लालू ने अपने अंदाज में किया डैमेज कंट्रोल
वहीं, नेताजी की जुबान फिसलने के कारण मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति हो गई थी। इस बीच लालू प्रसाद यादव ने अपने तरीके से स्थिति को संभाल लिया। फिर आगे का कार्यक्रम जारी रहा।
रोहिणी आचार्य को सारण सीट से लड़ रही हैं चुनाव
दरअसल, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य राजद की टिकट पर सारण सीट से चुनाव लड़ रही हैं। इसे लेकर वह जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हैं। वहीं, लगातार वह क्षेत्र में भ्रमण पर हैं। इलाके में जाकर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साध रही हैं। पार्टी के अन्य नेता भी रोहिणी आचार्य को समर्थन करने आए हुए थे। इस बीच मंच पर बोलने के दौरान एक नेताजी की जुबान फिसल गई।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 18 April 2024 at 10:54 IST