अपडेटेड 26 May 2024 at 14:32 IST

'जब खुलकर बोलता हूं तो ये मोदी की कब्र खोदते हैं, वोट जिहाद करते...', UP में INDI पर PM का हमला

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में इंडी गठबंधन पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि जब मैं खुलकर बोलता हूं तो ये लोग मेरी कब्र खोदते हैं।

Follow :  
×

Share


यूपी में इंडी पर खूब बरसे पीएम मोदी। | Image: PTI

लोकसभा चुनाव के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के घोसी में जनता को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि जब मैं खुलकर बोलता हूं तो ये लोग मेरी कब्र खोदते हैं। ये वोट जिहाद करते हैं।

पीएम मोदी ने कहा, "सपा, कांग्रेस ने पूर्वाचल को माफिया का क्षेत्र बना दिया था, लेकिन 10 साल से पूर्वांचल देश का पीएम चुन रहा है, 7 साल से उप्र का मुख्यमंत्री चुन रहा है, इसलिए पू्र्वाचल खास है। आज मोदी आपके घर के पक्के घरोनी बनाकर दे रहा है। आज आपका आर्शीवाद मोदी के साथ है। सपा ने हमेशा साजिश के तहत पूर्वाचल को पिछड़ा बना रखा है। पूर्वाचल के लोग उन्हें सजा देगा, जिन्होंने आपके घर में आग लगाई, आपकी जमीन छीनी। ऐसे लोगों को अब पूर्वाचल में पैर नहीं रखने देना है।"

विपक्ष पर पीएम मोदी ने साधा निशाना

घोसी में प्रधानमंत्री ने कहा कि सपा और इंडी गठबंधन सभी जातियों को लड़ाने की कोशिश कर रहा है। कांग्रेस कहती है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, उससे PoK मत मांगो। मैं आज यहां से राहुल गांधी को कहना हूं कि हम नरेंद्र मोदी जी के कार्यकर्ता हैं, हम एटम बम से नहीं डरते। PoK भारत का है, रहेगा और हम उसको लेकर रहेंगे, हमें कोई नहीं रोक सकता।

इंडी पर बरसते हुए पीएम ने कहा, इंडी गठबंधन के वो लोग, जिन्होंने आपके घरों में आग लगाई, जिन्होंने आपकी जमीनों पर कब्जे किए, जिन्होंने यहां दंगाइयों को ताकत दी, जो माफिया के लिए आंसू बहाते हैं, ऐसे लोगों को अब पूर्वांचल में पैर नहीं रखने देना है।

पीएम मोदी ने सपा को घेरा

समाजवादी पार्टी को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा, "2012 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय समाजवादी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया था। तब सपा ने अपने घोषणा पत्र में कहा था, जैसे दलितों, पिछड़ों को आरक्षण मिला है, वैसे ​ही मुसलमानों को भी आरक्षण दिया जाएगा। सपा ने कहा था, वो इसके लिए संविधान तक बदल देगी। वोट बैंक के भूखे सपा और कांग्रेस वाले बाबा साहब अंबेडकर के सविधान को बदलने वाले हैं।"

पीएम मोदी ने कहा कि आज आयोध्या में भव्य राम मंदिर बना। सपा और शाही परिवार के लोग नहीं गए उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकरा दिया। चुनाव के समय मंदिर में जाने का दिखावा करते हैं। मोदी जब खुलकर बोलता हैं तो यह लोग मोदी की क्रब खोदते हैं। वोट जिहाद करते हैं। जब तक आप लोगों का आर्शीवाद हैं मोदी का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: बेबी केयर सेंटर में लगी आग में नवजात बच्चों की मौत पर PM मोदी ने जताया दुख, भयावह था मंजर

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 26 May 2024 at 14:29 IST