अपडेटेड 19 March 2024 at 09:30 IST
Karnataka News: लोकसभा चुनाव से पहले होने लगा ब्लैक मनी का कारोबार! कहां बरामद हुआ 1 करोड़ का कैश?
लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के 2 दिन बाद ही मांड्या में 1 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए।
Mandya News: कर्नाटक की हाई प्रोफाइल सीट मांड्या में 18 मार्च की देर रात कथित तौर पर लगभग 1 करोड़ रुपए नकद जब्त किए गए। ये तब हुआ जब भारत के चुनाव आयोग ने पूरे देश में लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है और आदर्श आचार संहिता लागू है।
रिपब्लिक कन्नड़ की Exclusive रिपोर्ट बताती है कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने जिले में गहन वाहन जांच के दौरान 99.20 लाख रुपये की अघोषित नकदी जब्त की।
कहां मिली ब्लैक मनी?
रिपब्लिक कन्नड़ टीम के मुताबिक, घटना मद्दूर के निदाघट्टा चेकपोस्ट पर हुई। इनपुट मिला था कि कुछ राजनीतिक नेताओं की शय पर भारी कैश मूव कर रहा है। संदेह के आधार पर वाहनों की तलाशी ली गई। जिसका अर्थ है कि इसका उपयोग आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों की कैंपेनिंग के लिए किया जा रहा था।
खास डिटेल्स के मुताबिक, पैसा क्रेटा कार में ले जाया जा रहा था। जो कर्नाटक स्थित केआर पेटे तालुक के एक Nut Trader का था। ऐसा कहा जा रहा है कि नकदी के परिवहन के संबंध में संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने के बाद अधिकारियों ने नकदी जब्त कर ली।
मांड्या के बारे में?
मांड्या कर्नाटक के 28 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। इसमें मांड्या जिले और मैसूर जिले के कुछ हिस्से शामिल हैं। मांड्या लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 8 विधान सभा क्षेत्र आते हैं।
मांड्या सीट पर 2014 तक 18 बार लोकसभा चुनाव हुए जिनमें 12 बार कांग्रेस जीती। JDS ने 3 बार यहां चुनाव जीता तो 2 बार जनता दल, 1 बार जनता पार्टी को मांड्या में सफलता मिली। साल 1977 से पहले यह सीट मैसूर स्टेट का हिस्सा थी, इसके बाद कर्नाटक में शामिल हो गई।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 19 March 2024 at 07:13 IST