अपडेटेड 1 June 2024 at 13:51 IST

Exit Poll: 7वें चरण की वोटिंग के बाद आज ही आएगा एग्जिट पोल, लेकिन EC ने मीडिया के सामने रखी ये शर्त

Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के 7वें चरण की वोटिंग के बाद आज ही एग्जिट पोल भी आ जाएगा। हालांकि, इसे लेकर चुनाव योग ने शर्त रखी है।

Follow :  
×

Share


लोकसभा चुनाव 2024 | Image: x

Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के 7वें चरण की वोटिंग में 8 राज्यों के 57 सीटों पर दिग्गजों की साख पर लगी है। 7वें चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल आएगा, जिसे लेकर चुनाव आयोग ने मीडिया के सामने कुछ शर्तें रखी है। आज की वोटिंग के बाद सभी मीडिया चैनलों पर भी एग्जिट पोल आने लगेगा। बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम 4 जून को आनेवाला है।

वहीं, चुनाव आयोग ने बीते शुक्रवार को कहा कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में वोटिंग खत्म होने के कम से कम आधे घंटे बाद तक कोई भी एग्जिट पोल प्रकाशित नहीं किया जाए। चुनाव आयोग के अनुसार 1 जून की शाम 6 बजकर 30 मिनट तक एग्जिट पोल दिखाने पर रोक रहेगी। साढ़े छह बजे के बाद किसी भी टीवी चैनल या अन्य मीडिया पर एग्जिट पोल दिखाया जा सकेगा।

19 अप्रैल से शुरू हुई थी वोटिंग

बता दें, लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को हुई थी। इसके साथ ही लोकतंत्र के महापर्व की शुरुआत हुई, जो अब खत्न होने जा रहा है। 7 चरणों में लोकसभा चुनाव आयोजित किया गया है। 6 चरणों की वोटिंग हो चुकी है और आज सातवें चरण का मतदान जारी है। इसके बाद 4 जून को नतीजों की घोषणा होनी है।

कांग्रेस ने किया एग्जिट पोल का बहिष्कार

कांग्रेस ने आज आने वाले एग्जिट पोल का बहिष्कार किया है। कांग्रेस पार्टी के मीडिया डिपार्टमेंट के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक बयान में कहा, "मतदाताओं ने हमें मत दे दिया है और वोटिंग रिजल्ट मशीनों में बंद हो चुके हैं। 4 जून को परिणाम सबके सामने होंगे। कांग्रेस की नजरों में रिजल्ट घोषित होने से पहले किसी भी तरह के सार्वजनिक अनुमान लगाकर घमासान में भाग लेकर टीआरपी के खेल का कोई औचित्य नहीं है।"

अमित शाह ने कांग्रेस पर बोला हमला

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा, "कांग्रेस कल एग्जिट पोल का बहिष्कार कर रही है। कई समय से कांग्रेस डिनायल मोड में आ गई है। ये पूरा इलेक्शन कैंपेन करते रहते हैं कि हमारा बहुमत आने वाला है। अभ उनको पता है कि उनकी कल के बाद प्रचंड हार होने वाली है। इसलिए वो एग्जिट पोल से पीछे हट गए। जब से राहुल गांधी मुख्य व्यवस्था में आए हैं, पूरी पार्टी डिनायल मोड में आ गई। पार्लियामेंट से भाग जाना, न्यायपालिका पर सवाल करना, संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल करना है, इसी का परिणाम है कल के एग्जिट पोल का बहिष्कार कर रही है। हमने कभी मीडिया का विरोध नहीं किया, कल का एग्जिट पोल जमीन पर उतरने वाला रिजल्ट आएगा।"

इसे भी पढ़ें: Exit Poll: 7वें चरण की वोटिंग के बाद आज ही आएगा एग्जिट पोल, लेकिन EC ने मीडिया के सामने रखी ये शर्त

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 1 June 2024 at 07:29 IST