अपडेटेड 10 March 2024 at 13:05 IST

'पति मोदी-मोदी बोले तो खाना मत देना', केजरीवाल ने महिलाओं से की बड़ी डिमांड, AAP को वोट देने की अपील

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने महिला वोटर्स को लुभाने की भरपूर कोशिश करते हुए अनूठी वोट अपील की।

Follow :  
×

Share


अरविंद केजरीवाल | Image: @AamAadmiParty/X

Arvind Kejriwal News:  लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। सियासी पार्टियां वोटर्स को लुभाने में जुट गई हैं। आप ने दिल्ली की 4 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के ऐलान कर दिया है और अब इन पर वोट अपील का दौर शुरू हो गया है। दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महिला वोटर्स के सामने बड़ी डिमांड रखी है। हाल ही में दिल्ली का बजट विधानसभा में पेश किया गया, जिसमें महिलाओं को 1000 रुपए देने का ऐलान किया गया था।

चुनावी कैंपेन का आगाज दिल्ली सिविक सेंटर में आयोजित महिला सम्मान समारोह के साथ ही शुरू कर दिया। उन्होंने महिलाओं से सिर की कसम खिलाने को कहा कि घर के पति-बेटे को आप के नाम पर मुहर लगाने को कहा।

‘न दें वोट तो खाना मत देना’

केजरीवाल टाउनहॉल सेशन में दिल्ली की महिला मतदाताओं से मिले और पतियों को समझाने का फॉर्मूला बता डाला। कहा-अपने घर के मर्दों से भी वोट डलवा देना... अगर आपका पति मोदी-मोदी करे तो उसे रात का खाना मत देना और अपने सिर की कसम दे देना। इसके बाद तो हर पति को अपनी पत्नी की बात माननी पड़ेगी... पत्नियां पति को और माताएं अपने बेटों से सिर पर हाथ रखकर बोलना है कि केजरीवाल को वोट डालना है।

1000 रुपए की योजना बेहतरीन

केजरीवाल ने इस दौरान दिल्ली की महिलाओं को 1000 रुपए देने वाली योजना के बारे में भी बताया। कहा- 18 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को 1,000 रुपये देने की AAP सरकार की योजना उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाएगी। केजरीवाल बोले कि एक ही परिवार में यदि कई पात्र महिलाएं हैं, तो वे सभी योजना का लाभ उठा सकती हैं।

भाजपा बोली- ये उनकी सोच को रहा दिखा

भाजपा प्रवक्ता अनिला सिंह ने सीएम केजरीवाल के बयान पर सख्त ऐतराज जताया। उन्होंने कहा ये बताता है कि महिलाओं को लेकर उनकी सोच क्या है और ये भी कि शायद वो जानते हैं कि मोदी सरकार के नाम पर लोग खुलकर वोट डालेंगे।
 

ये भी पढ़ें- 'BJP के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए...',EC अरुण गोयल के इस्तीफे पर कांग्रेस के बयान में कितनी सच्चाई?

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 10 March 2024 at 13:05 IST