अपडेटेड 26 April 2024 at 12:00 IST

तेजस्वी मुझसे नफरत क्यों करते हैं? मीसा और रोहिणी को... RJD पर बरसे पप्पू यादव

बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में वोटिंग शुरू हो गई है। पप्पू यादव बनाम राजद बनाम जदयू में भिड़ंत की वजह से इस सीट पर चुनाव को बेहद खास माना जा रहा।

Follow :  
×

Share


तेजस्वी यादव और पप्पू यादव | Image: ap/pti

आज देशभर में 13 राज्यों के 88 लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है। इस बीच बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में वोटिंग को बेहद दिलचस्प माना जा रहा है। दरअसल, पूर्णिया लोकसभा सीट पर पप्पू यादव बनाम राजद बनाम जदयू में भिड़ंत हो रही है। वोटिंग के बीच पूर्णिया लोकसभा सीट से उम्मीदवार पप्पू यादव ने रिपब्लिक मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल पर जोरदार निशाना साधा। 

पप्पू यादव ने कहा, “लालू जी कह रहे थे मधेपुरा सुपौल, पूर्णियां नहीं। हम बोले पूर्णियां नहीं छोड़ेंगे। लोग समझते हैं कि पप्पू यादव की क्या औकात है? तेजस्वी जी मुझसे क्यों नफरत करते हैं? उनका बयान सुनिए, वो कैसे बोलते हैं। पूर्णियां एक नयी राजनीति की शुरूआत करेगी। यहां नया इतिहास लिखा जाएगा।” वहीं मीसा भारती और रोहिणी आचार्य को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि मैं जनता के बारे में नहीं जानता हूं पर मैं चाहता हूं कि दोनों बहने जीतें। मीसा जी और रोहिणी जी को आक्रामक राजनीति नहीं करना चाहिए।

वहीं कांग्रेस के साथ आने पर उन्होंने कहा कि राहुल जी और प्रियंका के बेलेसिंग के कारण कांग्रेस में मर्ज किया। कांग्रेस ने हमें निकाला थोड़ी ना है। कांग्रेस के कार्यकर्ता हमारे साथ आए। मैं किसी जाति का सिरमौर नहीं हूं। मैं यहां से 3 बार निर्दलीय जीता हूं। मैं तो ज्यादा वोट से जीता हूं यहां से। जनता का आर्शीवाद जीत चुका हूं। हर जाति के लोगों का पप्पू यादव को आर्शीवाद मिल चुका।

किसने की पप्पू यादव को मारने की कोशिश

बता दें, पूर्णिया से चुनावी रण में उतरे प्पू यादव ने दावा किया है कि उन्हें मारने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा, “पिछले कुछ दिनों में मुझपर बहुत दबाव बनाया गया। पुलिस प्रशासन से तंग करवाया गया, मेरी गाड़ी सीज कर ली गई और कल मरवाने की साजिश भी हुई। बिना किसी FIR के मेरी गाड़ी पकड़ ली गई और DM ने कहा कि कोर्ट चले जाओ। माफियाओं से धमकी और गाली मिली।”

इसे भी पढ़ें: जितना अधिक मतदान होगा, उतना मजबूत होगा लोकतंत्र... PM मोदी की युवा और महिला वोटरों से खास अपील
 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 26 April 2024 at 08:54 IST