अपडेटेड 1 March 2024 at 20:19 IST
लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट तैयार, दिल्ली में 3-4 सांसदों का कट सकता है पत्ता
साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की सभी 7 सीटों पर जीत हासिल की थी। बीजेपी इसे एक बार फिर दोहराने चाहेगी।
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) किसी भी वक्त अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है। गुरुवार देर रात तक बीजेपी दफ्तर में हुए मंथन के बाद सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पहली लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) सहित यूपी, दिल्ली और मध्य प्रदेश की सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है।
इसी बीच सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि दिल्ली में 7 में चार सांसदों के टिकट कट सकते हैं और उनकी जगह नए उम्मीदवारों को मौका मिल सकता है। इनमें सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज, दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा को भी टिकट दिया जा सकता है। इसके अलावा दो नाम और हैं जिनकी चर्चा जोरों पर है।
दिल्ली में 3-4 सांसदों का कट सकता है टिकट
अगर खबर पर मुंहर लगती है तो यह तय है कि 3 से 4 मौजूदा सांसदों की छुट्टी हो जाएगी। अब किस का पत्ता कटेगा और किसे दोबारा मौके मिलेगा, ये लिस्ट आने के बाद ही पता चलेगा। बहरहाल, बीजेपी की लिस्ट का इंतजार सभी को है।
दिल्ली में बीजेपी के 7 सांसद
साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की सभी 7 सीटों पर जीत हासिल की थी। बीजेपी इसे एक बार फिर दोहराने चाहेगी।
आइए देखते हैं दिल्ली के मौजूदा सांसद
- मनोज तिवारी- उत्तर पूर्व दिल्ली
- हंसराज हंस- उत्तर पश्चिमी दिल्ली
- डॉ. हर्षवर्धन- चांदनी चौक
- गौतम गंभीर- पूर्वी दिल्ली
- मीनाक्षी लेखी- नई दिल्ली
- प्रवेश वर्मा- पश्चिमी दिल्ली
- रमेश विधूड़ी- दक्षिणी दिल्ली
टिकट बंटवारे से पहले 'महामंथन'
गुरुवार को बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक थी, जिसमें करीब 17 राज्यों की लोकसभा सीटों पर चर्चा हुई। सूत्र बताते हैं कि 155 से ज्यादा सीटों पर मुहर लगाई जा चुकी है, जिसकी सूची एक-दो दिन में जारी की जा सकती है। हालांकि तस्वीर भारतीय जनता पार्टी की लिस्ट सामने आने के बाद ही साफ हो पाएगी, लेकिन लिस्ट जारी होने से पहले कई संभावित नाम सामने आए हैं। इन नामों में ज्यादातर नए और बड़े स्टार शामिल हैं।
कट सकते हैं कई सांसदों के टिकट
सूत्र बता रहे हैं कि बीजेपी इस बार कई सांसदों का टिकट काट सकती है। आंकड़ा 60-70 सीटों का बताया जा रहा है, जहां बीजेपी दूसरे चेहरों को मौका दे सकती है। सूत्र बताते हैं कि बीजेपी दिल्ली में चार मौजूदा सांसदों के टिकट काट सकती है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 1 March 2024 at 18:47 IST