अपडेटेड 30 April 2024 at 12:28 IST
'प्रज्वल रेवन्ना वाला मामला बेहद गंभीर, हम मातृशक्ति के साथ'; असम से अमित शाह का कांग्रेस पर हमला
प्रज्वल रेवन्ना मामले पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा है रेवन्ना मामले को लेकर वो गंभीर हैं और स्टैंड एकदम क्लियर है।
Amit Shah Reacts on Prajwal Revanna Case: गोवाहाटी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कर्नाटक की राजनीति में भूचाल लाने वाले मामले पर राय रखी है। जेडीएस उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना के कथित सेक्स स्कैंडल को घोर आपत्तिजनक बताते हुए अपना स्टैंड क्लियर किया है। सवालों का जवाब देते हुए कहा बीजेपी मातृ शक्ति के साथ है।
इस दौरान शाह ने कांग्रेस की रीति नीति की भी बात की। साथ ही कर्नाटक सरकार की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए। साफ किया कि वो जांच के पक्ष में हैं।
हम मातृशक्ति के साथ
JD-S नेता प्रज्वल रेवन्ना के 'अश्लील वीडियो' मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "प्रज्वल रेवन्ना का जो समाचार पत्रों और चैनल पर चल रहा है वो बिलकुल आघातजनक है, इसे सहन नहीं किया जा सकता और बीजेपी का स्टैंड बहुत स्पष्ट है कि हम देश की 'मातृ शक्ति' के साथ खड़े हैं, नारी शक्ति के साथ खड़े हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की कमिटमेंट है कि महिला शक्ति के साथ ऐसा सहन नहीं किया जाएगा।
कांग्रेस के आरोपों को खारिज कर पूछा सवाल
इसके साथ ही शाह ने कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किया। कहा- मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि वहां पर सरकार किसकी है? सरकार कांग्रेस पार्टी की है। उन्होंने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? कार्रवाई हमें नहीं करनी। यह राज्य की कानून व्यवस्था का मुद्दा है, राज्य सरकार को इस पर कार्रवाई करनी होगी... हम जांच के पक्ष में हैं और हमारे सहयोगी जद (एस) ने भी इसके खिलाफ कार्रवाई करने की घोषणा की है आज उनकी कोर कमेटी की बैठक है और कदम उठाए जाएंगे..."
कांग्रेस की हताशा और फर्जी वीडियो
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा, "उनकी (कांग्रेस) हताशा इस स्तर तक पहुंच गई है कि उन्होंने मेरे और कई अन्य भाजपा नेताओं के फर्जी वीडियो बनाकर सबके बीच में सर्वाजनिक किया। मुख्यमंत्रियों, प्रदेश अध्यक्ष और अन्य लोगों ने भी इस फर्जी वीडियो को आगे बढ़ाने का काम किया है हमने रिकॉर्ड सबके सामने रखा जिसकी वजह से आज कांग्रेस पार्टी के एक प्रमुख नेता पर आपराधिक मामला चल रहा है। यह कृत्य उनकी हताशा एवं निराशा का परिचायक है। जब से राहुल गांधी ने कांग्रेस की कमान संभाली है तब से वह राजनीति के स्तर को नए निचले स्तर पर ले जाने का काम कर रहे हैं...मेरा मानना है कि फर्जी वीडियो प्रसारित कर जनता का समर्थन हासिल करने का प्रयास निंदनीय है और भारतीय राजनीति में ऐसा किसी भी बड़े नेता द्वारा कभी नहीं किया जाना चाहिए..."
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 30 April 2024 at 12:28 IST