अपडेटेड 4 June 2024 at 15:19 IST
इस बार मेरा मथुरा से जीतना काफी जरूरी है… ऐसा क्यों बोलीं बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी
Hema Malini: लोकसभा चुनाव 2024 के शुरुआती रुझानों की माने तो हेमा मालिनी मथुरा से आगे चल रही हैं। उन्होंने कांग्रेस के मुकेश धनगर को पछाड़ दिया है।
Hema Malini: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मथुरा से किस्मत आजमाने का फैसला किया है। वह तीसरी बार बृज से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। आज वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है और शुरुआती रुझानों की माने तो हेमा मालिनी मथुरा से आगे चल रही हैं।
चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस वक्त हेमा मालिनी बढ़त बनाए हुए हैं। वह करीब 127682 वोटों के अंतर से आगे चल रही हैं। उन्होंने कांग्रेस के मुकेश धनगर को पछाड़ दिया है। इस वक्त के आंकड़े देखकर हेमा खुशी के मारे फूली नहीं समा रहीं। उन्हें यकीन है कि इस बार भी NDA ही सरकार बनाएगी।
मथुरा में बढ़त मिलने पर क्या बोलीं हेमा मालिनी?
फिलहाल लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती चल रही है। मथुरा में हेमा मालिनी आगे हैं। अब उन्होंने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि जब नंबर ऊपर नीचे हो रहे थे तो उन्हें बहुत टेंशन हो रही थी लेकिन अब आंकड़े उनके हक में आ रहे हैं। हेमा ने कहा कि यह बहुत ही रोमांचक पल है और उन्हें भरोसा है कि उनकी ही पार्टी आएगी और सरकार बनाएगी। उन्होंने मथुरा से बढ़त मिलने पर भी उत्साह जाहिर किया है और कहा- अभी चीजें बहुत अच्छी चल रही हैं।
“मथुरावासियों के लिए काफी कुछ सोचा हुआ है”
हेमा ने कहा कि ‘मोदी सरकार इस बार बनेगी ही बनेगी’। उनका कहना है कि ‘मोदी सरकार बनना देश और आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत जरूरी है’। पूर्व बॉलीवुड अदाकारा ने आगे कहा कि उन्होंने मथुरा के लोगों के लिए काफी कुछ सोचकर रखा है।
उनके मुताबिक, ‘मेरा यहां मथुरा में रहना काफी जरूरी है क्योंकि मैं बृजवासियों के लिए बहुत कुछ करना चाहती हूं। मथुरा के लिए, वृंदावन के लिए… बहुत कुछ सोचा हुआ है और मैं जरूर करके जाऊंगी। बहुत कुछ प्लानिंग की है और यहां के लोग इस बार बहुत खुश होंगे’।
ये भी पढ़ेंः LIVE UPDATES/ Lok Sabha Election Result: फिल्मी सितारों को मिल रहा जनता का प्यार, रुझानों में कौन आगे कौन पीछे
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 4 June 2024 at 11:49 IST