अपडेटेड 21 April 2024 at 15:01 IST

जिन्होंने INDI बनाया वो हमारे साथ हैं... बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का विपक्षी गठबंधन पर तंज

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने विपक्षी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्होंने इंडी बनाया था वो तो हमारे साथ हैं।

Follow :  
×

Share


डिप्टी CM सम्राट चौधरी का पूर्व सीएम लालू यादव पर हमला | Image: PTI

बिहार की सियासत में जुबानी जंग इन दिनों तेज हो गई है। एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री के लालू यादव के परिवार को लेकर किए गए कमेंट को लेकर बवाल मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विपक्षी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्होंने इंडी बनाया था वो तो हमारे साथ हैं। 

बिहार में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, "गठबंधन के लोग तो पिछले 2 साल से बैठक कर रहे हैं और जिन्होंने INDI गठबंधन बनाया था, वो(नीतीश कुमार) ही हमारे साथ हैं। इस गठबंधन का कोई स्वरूप ही नहीं है। 2019 में भी हारे थे और 2024 में भी INDI गठबंधन हारेगा।"

नीतीश कुमार की फिसली जुबान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कुछ ऐसा बोल दिया जिसपर बवाल खड़ा हो गया। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को कटिहार के डुमरिया आए थे। वहां वो जेडीयू प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी के पक्ष में रैली कर रहे थे, लेकिन सियासी लक्ष्य साधते हुए नीतीश के निशाने पर लालू यादव आ गए और सीएम नीतीश की बयानबाजी पर जनसभा में खूब ठहाके भी लगे।

अपने ही परिवार के लोगों को राजनीति का ककहरा सिखाकर सियासत में कद और पद दिलाने वाले लालू यादव पर नीतीश कुमार ने बयानों से चोट की। कटिहार की रैली में नीतीश कुमार ने लालू यादव के परिवार पर इशारों में कटाक्ष किया था। अपने बयान में नीतीश कुमार ने कहा, 'आजकल कुछ लोग सब कुछ दावा करते हैं। हट गए तो बीवी को बना दिया और अब बाल-बच्चे को। पैदा तो बहुत कर दिए, इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को बाल-बच्चा, लेकिन उतना किया। और उसी में कई दो बेटी और दो बेटा को लगाकर (राजनीति में) ये लोग क्या बोलते रहते हैं। वे (राजद नेता) पुरानी बातें भूल जाते हैं। लोग उन दिनों (राजद शासन) को नहीं भूल सकते।'

नीतीश को तेजस्वी का जवाब

तेजस्वी यादव ने कहा, "हम जब उनके साथ थे तब बेटे के रूप में थे। वह हमारे पिता तुल्य है लेकिन यह संस्कृत में भी नहीं है किस तरह की बात बोले। वो बड़े हैं, उन्होंने जो हम पर बोला है वो उनका आशीर्वाद है।"

इसे भी पढ़ें: योग शिविर चलाने को लेकर बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, अब देना होगा सर्विस टैक्स

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 21 April 2024 at 11:56 IST