अपडेटेड 13 March 2024 at 19:57 IST
पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के दामाद मंजूनाथ येदियुरप्पा से करेंगे मुलाकात, BJP में हो सकते हैं शामिल
एच डी देवेगौड़ा के दामाद डॉ.सी.एन. मंजूनाथ बुधवार शाम को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बी.एस.येदियुरप्पा से मुलाकात करने वाले हैं।
प्रख्यात हृदयरोग विशेषज्ञ और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के दामाद डॉ.सी.एन. मंजूनाथ बुधवार शाम को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बी.एस.येदियुरप्पा से मुलाकात करने वाले हैं। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि यह मुलाकात ऐसे समय होने वाली है जब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आगामी लोकसभा चुनाव बेंगलोर ग्रामीण से लड़ सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक मंजूनाथ बृहस्पतिवार को भाजपा में शामिल हो सकते हैं। मौजूदा लोकसभा में उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के भाई और कांग्रेस नेता डी के सुरेश इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और आगामी चुनाव के लिए भी पार्टी ने उन्हे उम्मीदवार बनाया है।
भाजपा और जनता दल (सेक्युलर) का कर्नाटक में गठबंधन है और सूत्रों की माने तो जद (एस) तीन सीट मांड्या, हासन और कोलार पर चुनाव लड़ सकती है और इस बात पर भी सहमति बनी है कि मंजूनाथ भाजपा के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे। इस साल जनवरी में सेवानिवृत्त होने से पहले मंजूनाथ ने 17 साल तक राज्य सरकार के श्री जयदेव इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवास्कुलर साइंसेज एंड रिसर्च का नेतृत्व किया।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 13 March 2024 at 19:57 IST