अपडेटेड 3 June 2024 at 20:58 IST
Exit Poll पर भड़के तेजस्वी, बोले- जनता के एग्जिट पोल में INDIA जीत रहा है, बताया कितनी सीटें आएंगी
Exit poll को विपक्ष सिरे से खारिज कर रहा है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी वही बात दोहराई। दावा कि ये मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए गढ़ा गया।
Exit Poll 2024: राजद नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लगता है एग्जिट पोल गलत हैं ये पोल जानबूझकर दबाव बनाने के लिए किए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि सब धारणाएं बदलेंगी और इंडी अलायंस 295 सीटों पर बंपर जीत हासिल कर सरकार बनाएगी। तेजस्वी को विश्वास है कि जिस सोच के तहत ऐसा किया जा रहा है उसे बिहार की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।
तेजस्वी ऐसे पहले नेता नहीं हैं जो एग्जिट पोल को लेकर आश्वस्त नहीं हैं। उनके अलायंस के साथी लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं। उनके पिता ने भी सोशल पोस्ट में राजद कार्यकर्ताओं को सजग रहकर मतगणना स्थल पर मौजूद रहने का निर्देश देते हुए इसे मनोवैज्ञानिक प्रोपेगेंडा का नाम दिया।
‘ये मोदी जी का पोल है...’
तमाम मीडिया हाउस ने एनडीए की बंपर जीत का दावा किया है। विपक्ष लगातार इसे सरकारी पोल करार दे रहा है तेजस्वी ने भी यही कहा। बोले- ये(एग्जिट पोल) मोदी जी का पोल है। जनता के एग्जिट पोल में INDIA गठबंधन जीत रही है। कम से कम 295 सीटें INDIA गठबंधन जीत रहा है…जो पोल दिखाए जा रहे हैं उनमें साफ दिखाया जा रहा है कि राजद के प्रति पॉजिटिव स्विंग 14 फीसदी तक बढ़ा है वहीं एनडीए का 6-7 नेगेटिव स्विंग है… 2020 में जो धांधली हुई थी, इस बार बिहार की जनता उस धांधली को बर्दाश्त नहीं करेगी...ये सब मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए किया जाता है ताकि अफसरों पर प्रेशर बढ़े।
राजद अध्यक्ष ने कहा- होशियार रहना साथियों, मनोवैज्ञानिक प्रोपेगेंडा...
इससे पहले लालू प्रसाद यादव ने एक्स पर होशियार रहने की ताकीद अपने कार्यकर्ताओं से की। उन्होंने भी कुछ कुछ दावा वही किया जो बेटे ने किया। लंबे चौड़े पोस्ट में लिखा- हम सभी का यह दायित्व है कि हम जनता के मत की रक्षा कर सकें और झूठ के खिलाफ सत्य की इस लड़ाई को अंजाम तक पहुँचा सके। तो साथियों होशियार रहना है , चौकन्ना रहना है, एक-एक वोट की गिनती सजगता के साथ करानी है...इंडिया गठबंधन भारी बहुमत से चौंकाने वाले रिजल्ट देकर जा रहा है। सारे मनोवैज्ञानिक प्रोपेगेंडा धरे के धरे रह जाएंगे, जनता के साथ मिलकर हम जनता की सरकार बनाएंगे।
एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त
सातवें चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद विभिन्न मीडिया हाउस और सर्वे एजेंसी ने एग्जिट पोल परिणाम साझा किए। लगभग हर चुनाव बाद नतीजे में एनडीए की सरकार आसानी से बनती दिख रही है। वहीं बीजेपी को जहां 350 से ज्यादा सीट मिलने का रुझान है वहीं इंडी अलांयस 150 के करीब सिमटता दिख रहा है। रिपब्लिक मीडिया के डबल एग्जिट पोल में एनडीए को 359 और इंडी को 150 तक मिलती दिख रही हैं।
ये भी पढ़ें- जयराम के आरोपों पर BJP का पलटवार, वजह का खुलासा करते हुए शाजिया ने पूछा- बताएं DM को कब किया फोन?
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 3 June 2024 at 20:54 IST