अपडेटेड 29 April 2024 at 15:01 IST
धनंजय को अभय सिंह ने बताया था लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा,अब पत्नी श्रीकला रेड्डी ने किया जोरदार पलटवार
जौनपुर से बीएसपी उम्मीदवार श्रीकला रेड्डी ने रविवार को धनंजय सिंह पर दिए गए अभय सिंह के बयान पर जोरदार पलटवार किया है।
उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेजी से दिखाई दे रही हैं। बीजेपी ने जहां कृपाशंकर सिंह को मैदान में उतारा है तो वहीं पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी बसपा से चुनावी मैदान में हैं। इस चुनावी समर का पारा बढ़ने के साथ-साथ सियासी बयानबाजियों का बाजार भी गर्म हो चुका है। इसके पहले रविवार (28 अप्रैल) को समाजवादी पार्टी के गोशाईंगंज विधायक अभय सिंह ने धनंजय सिंह को लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का सबसे बड़ा गु्ंडा करार दिया था। अब धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने उनके बयान पर पलटवार किया है।
जौनपुर से बसपा की लोकसभा उम्मीदवार श्रीकला रेड्डी ने कहा कि अभय सिंह ने लोकसभा चुनाव से पहले धनंजय सिंह के बारे जो कुछ कहा उससे वो इस बात का प्रयास कर रहे हैं कि हमारा चुनाव खराब हो जाए और हमें डराने का प्रयास किया गया। धनंजय सिंह के लिए जौनपुर के लोगों में एक ही फीडबैक है वो गरीबों के मसीहा के तौर पर जाने जाते हैं। उत्तर और दक्षिण की राजनीति में काफी अंतर है रेहमको लग रहा है बसपा बहुत स्ट्रॉन्ग है इधर। दक्षिण में इतना सीरियस पॉलिटिक्स फॉल्स एलिगेशन चुनाव से पहले इतना कुछ होना राजनीतिक तौर पर बढ़ावा देना पर बहुत सीरियसली नहीं लेते हैं।
फोटो- फेसबुक
सोशल मीडिया पर दिखा धनंजय के प्रति जनता का लगाव
उन्होंने कहा कि हम दूसरी पार्टी के उम्मीदवार के लिए कुछ नहीं कहना चाहते हैं। जौनपुर लोकसभा क्षेत्र में धनंजय सिंह ने हर वर्ग के लोगों के लिए काम किए हैं लोगों का आशीर्वाद उनके साथ है। जब फर्जी केस में उन पर मामला दर्ज हुआ तो सोशल मीडिया पर देखा गया कि कैसे जौनपुर लोकसभा से जुड़े लोगों ने उनके लिए दुआएं मांगी और कैसे उनका समर्थन किया। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग तो इस बात को लेकर नाराज भी हुए लेकिन मैं ऐसे लोगों से शांत रहने की ही अपील करूंगी।
फोटो - फेसबुक
धनंजय पर अभय सिंह का हमला
इसके पहले रविवार (28 अप्रैल) को सपा विधायक अभय सिंह ने जौनपुर सदर लोकसभा सीट से बसपा उम्मीदवार श्रीकला रेड्डी के पति धनंजय सिंह पर लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का सबसे बड़ा गुंडा और सूबे के ठाकुर नेताओं का विरोधी होने का बड़ा आरोप लगाया था। अभय सिंह ने ये भी कहा था कि धनंजय सिंह ने कभी किसी ठाकुर का साथ नहीं दिया है वो हमेशा ओबीसी और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए राजनीति करते रहे। जौनपुर के एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे सपा विधायक अभय सिंह जहां उन्होंने धनंजय सिंह पर हमला बोला।
फोटो - फाइल
श्रीकला ने बताया धनंजय की जान को खतरा
इसके पहले शनिवार (27 अप्रैल) को धनंजय सिंह को जौनपुर से बरेली जेल शिफ्ट किया गया था, जिसके बाद उनकी पत्नी श्रीकला ने आरोप लगाया कि धनंजय सिंह को बरेली जेल में उनकी जान का खतरा है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव में डर की वजह से धनंजय सिंह को यहां से हटाया गया है। इससे धनंजय सिंह की जान को भी खतरा है। आखिर क्या वजह थी कि अचानक उनको यहां से शिफ्ट कर दिया गया?' उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी से भी अपने मंगलसूत्र की रक्षा की मांग की है। धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी मौजूदा समय जौनपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष हैं।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 29 April 2024 at 14:40 IST