अपडेटेड 30 May 2024 at 09:25 IST

'मुंगेरीलाल की तरह राहुल गांधी भी देख सकते हैं सपने, लेकिन 4 जून को...', देवेंद्र फडणवीस ने कसा तंज

Election 2024: विपक्ष के तमाम नेताओं कहना है कि बीजेपी 400 सीट जीतना तो दूर बहुमत भी पार नहीं कर पाएगी और सत्ता में इंडी गठबंधन की सरकार आएगी।

Follow :  
×

Share


देवेंद्र फडणवीस का बयान | Image: R Bharat

Devendra Fadnavis on Rahul Gandhi Statement: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार अब थमने को है। आज (30 मई) को शाम 5 बजे चुनावी शोर थम जाएगा और एक जून को आखिरी चरण के लिए वोटिंग होगी। इससे पहले सभी राजनीतिक दल अपना प्रचार के लिए पूरी जी-जान से जुटे नजर आ रहे हैं।

जहां विपक्ष की कोशिश लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने से रोकना है, तो वहीं BJP 400 पार के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरी है। हालांकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष के तमाम नेताओं कहना है कि बीजेपी 400 सीट जीतना तो दूर बहुमत भी पार नहीं कर पाएगी और सत्ता में इंडी गठबंधन की सरकार आएगी।

राहुल गांधी पर देवेंद्र फडणवीस का निशाना

राहुल गांधी के बयान पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया। फडणवीस ने कहा, "जब मैं बच्चा था तो एक सीरियल आता था 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने'। मुंगेरीलाल की तरह राहुल गांधी भी सपने देख सकते हैं। वह 4 जून तक सपने देख सकते हैं और वह भारत के क्या अमेरिका के राष्ट्रपति भी बन सकते हैं। लोग पीएम मोदी के साथ हैं।"

'150 से एक सीट ज्यादा नहीं आएगी...'

गौरतलब है कि बीजेपी जहां इस बार लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीतने का दावा कर रही है, तो वहीं विपक्ष की ओर से '400 पार' वाले नारे पर लगातार बयानबाजी की जा रही है। चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि बीजेपी और NDA के लोग जितना बोल लें कि चुनाव में इतनी सीटें आयेगी, उतनी सीटें आयेगी, लेकिन सच ये है कि उन्हें 150 से एक भी सीट अधिक नहीं आने वाली है।

लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गए हैं। केवल आखिरी चरण के लिए मतदान बाकी है, जिसके लिए वोटिंग एक जून को होनी है। वहीं 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होंगे। 4 जून हो ये मालूम चलेगा कि किसके दावे में कितना दम है।

यह भी पढ़ें: UP की सियासत में बड़ा उलटफेर! सपाई नारद राय और रामइकबाल ने थामा BJP का दामन, शाह को भेंट किया फरसा
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 30 May 2024 at 07:31 IST