अपडेटेड 22 April 2024 at 13:55 IST
वोटिंग से पहले ही दिल्ली कांग्रेस में तूफान, कन्हैया और उदित राज के टिकट पर बवाल,संदीप दीक्षित भड़के
दिल्ली की उत्तर पूर्व और उत्तर पश्चिम सीट से कांग्रेस ने दो ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं जो उसके लिए सिरदर्द बन बैठे हैं। अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आ गई है।
Delhi Congress Unrest: दिल्ली कांग्रेस इकाई में हंगामा बरपा हुआ है। कन्हैया कुमार की दावेदारी पर भौंहे तनी थीं तो अब उदित राज को प्रत्याशी बनाए जाने की खबर ने आग में घी डालने का काम किया है। खुलकर विरोध जताया जाने लगा है। विरोध जो बंद कमरे में हुआ था अब खुलकर मीडिया के सामने आ गया है। जहां कांग्रेसी कह रहे हैं कि बाहरी उम्मीदवार नहीं चलेगा।
इससे पहले 21 अप्रैल को सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि अंदरखाने बवाल सब कुछ प्रदेश प्रभारी और प्रदेशाध्यक्ष की मौजूदगी में हुआ। सूत्र दावा कर रहे हैं कि दिल्ली कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने अपने आवास साउथ एवेन्यू पर पूर्व विधायकों और मंत्रियों की बैठक बुलाई थी । यहीं पर बवाल इतना हुआ कि बावरिया ने इस्तीफे की पेशकश तक कर दी। बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने भी कांग्रेस के भीतर चल रहे कशमकश पर चुटकी ली। कहा कि कांग्रेस बिखराव की ओर बढ़ चली है।
दिल्ली कांग्रेस ऑफिस के सामने बवाल
दिल्ली कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा बरपाया। उदित राज के खिलाफ नारे लगाए। बोले- बाहरी उम्मीदवार नहीं चलेगा। इससे पहले बावरिया के आवास पर प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के सामने मीटिंग में बवाल हुआ था। उनकी मौजूदगी में पार्टी के कई नेताओं ने उदित राज का विरोध किया और दिल्ली कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया को भी जमकर खरीखोटी भी सुनाई। पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार को लेकर दिल्ली कांग्रेस की बैठक में पूर्व सांसद संदीप दीक्षित में जमकर विरोध किया था।
बीजेपी का तंज
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में कांग्रेस बिखराव की ओर है। एक वीडियो साझा कर तंज कसा हमने तो कल ही कहा था कि @INCIndia बिखर रही है -- @INCDelhi कार्यालय में तीनों लोकसभा प्रत्याशियों की अभी प्रेस कांफ्रेंस हो रही थी -- अचानक प्रत्याशियों के विरूद्ध नारेबाजी शुरू हो गई है।
दिल्ली में इंडी ब्लॉक आपसी सहमति से लड़ाई लड़ रहा है। गठबंधन के तहत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। दिल्ली की 7 में से तीन सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को उतारा है, जबकि चार सीटें AAP के खाते में गई हैं।
बैठक में गाली फिर इस्तीफे की पेशकश
दिल्ली कांग्रेस के सूत्रों ने बैठक में हुए बवाल के बारे में बताया। कहा जा रहा है कि कई पूर्व विधायकों ने बावरिया को गालियां तक दीं। नेताओं ने कहा कि जब उम्मीदवार के नाम का ऐलान हो चुका है तब आप पूर्व विधायकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक बुला रहे हैं, लेकिन जब उम्मीदवारों का चयन करना था, तब यह बैठक क्यों नहीं बुलाई गई? कहा जा रहा है इसके बाद बात इतनी बढ़ी कि बावरिया ने इस्तीफे की पेशकश तक कर दी।
उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट रिजर्व कोटे में आती है। उदित राज 2014 में बीजेपी से चुनाव लड़े थे फिर उन्होंने कांग्रेस जॉइन कर ली थी। सीट पर कांग्रेस के कई कद्दावर अपनी चुनौती पेश कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने सबको चौंकाते हुए उदित राज को टिकट थमा दिया।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 22 April 2024 at 13:49 IST